मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इन दिनों एक कानूनी मानले (Non Bailable Warrant against Sonakshi Sinha) को लेकर चर्चा में हैं. हर तरफ सोनाक्षी सिन्हा के एक फ्रॉड केस में फंसे होने और उनके खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी होने की खबरें चल रही हैं. दरअसल, एक्ट्रेस पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली (Delhi) में आयोजित एक इवेंट में शामिल होने के लिए 37 लाख फीस चार्ज की थी, लेकिन वह ना तो इस इवेंट में पहुंची और ना ही पैसे वापस किए. इस मामले पर अब सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha Statement) ने भी अपना बयान जारी किया है और चल रही सभी खबरों को गलत बताया है.
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने बयान में कहा- ‘मेरे खिलाफ मीडिया में गैर जमानती वारंट जारी होने की अफवाहें चल रही हैं, कुछ दिनों से बिना किसी वेरिफिकेशन या अथॉरिटी के. ये खबर पूरी तरह गलत है और मुझे परेशान करने के लिए किसी व्यक्ति की शरारत है. मैं सभी मीडिया हाउस, पत्रकारों और समाचार संवाददाताओं से अनुरोध करती हूं कि वे इस फेक न्यूज को ना फैलाएं, क्योंकि यह पब्लिसिटी पाने के लिए किसी व्यक्ति का एजेंडा है.’
वह आगे कहती हैं- ‘यह आदमी पूरी तरह से मेरी प्रतिष्ठा पर हमला करके कुछ प्रचार हासिल करने और मुझसे पैसे वसूलने की कोशिश कर रहा है, जिसे मैंने अपनी इतने सालों की मेहनत से बनाया है. कृपया इस उत्पीड़न के तांडव में भाग न लें. यह मामला मुरादाबाद कोर्ट में विचाराधीन है और इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है.’

सोनाक्षी सिन्हा का स्टेटमेंट. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @aslisona)
‘मेरी कानूनी टीम उसके खिलाफ अदालत की अवमानना के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करेगी. इस मामले पर जब तक मुरादाबाद कोर्ट अपना फैसला नहीं सुनाती, तब तक यह मेरी एकमात्र टिप्पणी होगी, इसलिए कृपया मुझसे इसके लिए संपर्क न करें. मैं घर पर हूं और मैं आपको आश्वस्त कर सकती हूं कि मेरे खिलाफ कोई वारंट जारी नहीं किया गया है.’
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Bollywood, Bollywood news, Sonakshi sinha