भारतीय शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बीच मंगलवार को हरे निशान में बंद हुए. दिन के कारोबार में सेंसेक्स निफ्टी ऑल टाइम हाई पर पहुंचे थे लेकिन फिर बाजार में थोड़ी गिरावट आई. सेंसेक्स 151.81 अंकों की बढ़त के साथ 54554.66 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 21.85 अंकों की गिरावट के साथ 16280.10 के स्तर पर क्लोज हुआ.
आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली रही. रियल्टी, पावर शेयरों में दबाव देखने को मिला. हालांकि IT शेयरों हरे निशान में रहे. बैंकिंग, फार्मा शेयरों में हल्की बढ़त देखने को मिली.
एनएसई में टॉप गेनर
BHARTIARTL
TECHM
HDFC
KOTAKBANK
M&M
टॉप लूजर
SHREECEM
JSWSTEEL
TATASTEEL
HINDALCO
POWERGRID
-
15:23 (IST)
CAMS के तिमाही नतीजे
पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 39 Cr से बढ़कर 63 करोड़ रुपए पर और आय आय 149 Cr से बढ़कर 201 करोड़ रुपए पर आ गई है. -
14:40 (IST)
मार्केट अपडेट
सेंसेक्स इस समय 133 अंकों की बढ़त के साथ 54,536 के स्तर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी, 10 अंकों की बढ़त के साथ 16,270 के आस-पास कारोबार कर रहा है. -
14:34 (IST)
MOTHERSON SUMI के नतीजे
पहली तिमाही में कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है. इस अवधि में कंपनी को 810 Cr के घाटे के मुकाबले 289.6 Cr का मुनाफा हुआ है. वहीं, आय 8,348.4 Cr से बढ़कर 16,157.4 Cr पर आ गई है.
-
0:21 (IST)
Rupee update:
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 15 पैसे कमजोर होकर खुला है. रुपया 2 अगस्त के निचले स्तर पर पहुंच गया है. डॉलर के मुकाबले रुपया 74.41 के स्तर पर खुला है. वहीं सोमवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 10 कमजोर होकर 74.26 के स्तर पर बंद हुआ.
-
10:08 (IST)
रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर (Reliance New Energy Solar),पॉल्सन एंड कंपनी (Paulson & Co) और माइक्रोसॉफ्ट के बिलगेट्स जैसे निवेशक Ambri में कुल 14.4 करोड़ डॉलर का निवेश करेंगे.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: BSE Sensex, NSE, Share market, Stock market today, Stock return