Share Market Closing Update On 8 March 2022 Sensex Up 581 Pts Nifty Close Above 16k

Stock Market Closing: मार्केट में लगातार गिरावट के बाद आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी दोनों इंडेक्स (Nifty-50) हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 581.34 अंक यानी 1.10 फीसदी की तेजी के साथ 53,424.09 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 150.30 अंक यानी 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 16,013.45 के लेवल पर क्लोज हुआ है. 

गिरावट के साथ बंद हुए ये 6 शेयर्स
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से 6 स्टॉक्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं. इसके अलावा 24 स्टॉक्स में खरीदारी हावी रही है. आज टॉप लूजर टाटा स्टील रहा है. इसके अलावा नेस्ले इंडिया, टाइटन, पॉवर ग्रिड, रिलायंस और एसबीआई के शेयर्स लाल निशान में बंद हुए हैं. 

हरे निशान में बंद होने वाले स्टॉक्स 
आज सन फार्मा के शेयर्स 3.92 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहा है. इसके अलावा टीसीएस, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, विप्रो, अल्ट्रा केमिकल, डॉ रेड्डी, इंफोसिस, एमएंडएम, ICICI Bank, HDFC Bank, HCL Tech, LT, IndusInd Bank, ITC, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, HDFC, एशियन पेंट्स, HUL, Kotak Bank, Axis Bank समेत कई शेयर्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं. 

सेक्टोरियल इंडेक्स में रही तेजी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज के कारोबार के बाद मेटल और ऑयल एंड गैस सेक्टर लाल निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा सभी सेक्टर हरे निशान में क्लोज हुए हैं. आज निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. 

यह भी पढ़ें: 
PNB का बंपर ऑफर, मार्च में 4 दिन होगी सस्ती दुकान, मकान और लैंड की नीलामी, जल्दी से चेक करें तारीख

Central Government: केंद्र सरकार सभी यूजर्स को दे रही 3 महीने का फ्री रिचार्ज, जल्दी से जानिए क्या है सच?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *