Shane Warne Death: शेन वॉर्न ने 4 दिन पहले कही थी फिटनेस को लेकर बात, आखिरी पोस्‍ट हुआ वायरल

नई दिल्‍ली. दुनिया के महान स्पिनर्स में से एक शेन वॉर्न ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. पूरी दुनिया इस खबर से हैरान है. वॉर्न थाइलैंड के अपने विला में बेसुध अवस्था में पाए गए. बताया जा रहा है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. अपने करियर में 708 टेस्‍ट विकेट लेने वाले वॉर्न के निधन की खबर आने के बाद से उनका आखिरी इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट वायरल हो रहा है, जो उन्‍होंने 4 दिन पहले किया था.

वॉर्न ने अपने आखिरी इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में फिटनेस को लेकर बात कही थी. उन्‍होंने अपनी कुछ साल पुरानी एक फोटो शेयर की थी और कहा था कि जुलाई तक कुछ सालों पहले वाला फिगर वापस पाने के लक्ष्‍य पर काम शुरू हो गया है.

उनकी इसी फोटो पर अब फैंस उन्‍हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वॉर्न थाइलैंड के कोह सामुई में वक्त बिता रहे थे. वो बेसुध अवस्था में पाए गए थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका.

दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने 52 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा, थाइलैंड के विला में बेसुध अवस्था में मिले

RIP Shane Warne: शेन वॉर्न ने 12 घंटे पहले लीजेंड की मौत पर जताया था दुख, फैंस बोले- नहीं हो रहा विश्वास

अपने करियर में 145 टेस्ट, 194 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 708 और वनडे में कुल 293 विकेट लिए. इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 1319 विकेट दर्ज हैं. वॉर्न ने अपने इंस्टाग्राम पोस्‍ट पर थाईलैंड वाले विला की एक तस्‍वीर शेयर करते हुए कहा था कि आप सभी को गुड नाइट.

Tags: Australia, Shane warne

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *