Saif Ali Khan संग दिखीं Kareena Kapoor, रॉयल कपल का फैशन सेंस देख मुरीद हुए फैन्स

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम एकाउंट से अपने पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ एक बेहद प्यारी फोटो शेयर की हैं. जिसमें दोनों कपल गोल्स देते हुए देखे जा सकते हैं. कपल की फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल हो चुकी है. दोनों को एक साथ पोज देते हुए देखकर उनके चाहने वाले बेहद खुश हो रहे हैं. फैन्स को इस रॉयल कपल का फैशन सेंस बेहद कमाल लग रहा है.

बता दें कि करीना-सैफी (Kareena Saif) की ये फोटो एक लग्जरी कार के विज्ञापन का एक हिस्सा है, जिसे बेबो ने अपने पति सैफ अली के साथ किया है. फोटो में करीना ह्वाइट शर्ट और डेनिम में दिख रही हैं. खुले शॉर्ट हेयर में हमेशा की तरह प्यारी और हसीन लग रही हैं. वहीं सैफ आंखों पर ब्लैक सन ग्लास लगाए ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम में हैंडसम लग रहे हैं. फोटो में दोनों की जोड़ी कमाल लग रही है. इस तस्वीर को अब तक 3 लाख 18 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और इस पर हजारों की संख्या में कमेंट आ रहे हैं.

करीना कपूर खान , Kareena Kapoor Khan, सैफ अली खान ,Saif Ali Khan, Kareena Saif, करीना सैफ फोटो,  Kareena Kapoor, करीना कपूर ,

Saif Ali Khan संग दिखीं Kareena Kapoor, रॉयल कपल का फैशन सेंस देख मुरीद हुए फैन्स (फोटो साभार -@kareenakapoorkhan/instagram

करीना के पोस्ट पर उनके चाहने वाले दिल खोलकर उनके जोड़ी की तारीफें कर रहे हैं. वहीं कुछ फैन्स करीना के फैशन सेंस के मुरीद हो गए हैं. एक फैन ने करीना के पोस्ट पर लिखा है-” आपका फैशन सेंस वाकई कमाल का है, आप किसे अपना स्टाइल खुद बनाने के लिए फॉलो करती हैं? ” कुछ ऐसा ही उनके एक दूसरे फैन ने लिखा- आपका लुक अविश्वसनीय है. इसके अलावा फैन इनकी जोड़ी को सुपर कूल, परफेक्ट कपल, रॉयल कपल लिखकर कॉमेंट किया है. साथ ही साथ फायर, रेड हॉर्ट इमोजी के साथ अपने दिल की बातें कही है.

अब दोनों की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो करीना कपूर जल्द ही ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आने वाली हैं. फिल्म में वह आमिर खान के साथ मुख्य भूमिका अदा करेंगी. वहीं सैफ अली खान फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikramvedha) में ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगे.

Tags: Kareena kapoor, Kareena Kapoor Khan, Saif ali khan

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *