Russia Ukraine War Ukraine Says Russia Holds 300,000 Civilians Hostage In Mariupol And Violating Ceasefire | Ukraine Russia War: यूक्रेन का दावा

रूस और यूक्रेन के बीच जंग को दो हफ्ते होने वाले हैं. 24 फरवरी को शुरू हुई इस जंग में यूक्रेन रूस को कड़ी टक्कर देता नजर आ रहा है. यूक्रेन का दावा कि उसने रूस के 11 हजार सैनिकों को मार गिराया है. अब इस बीच उसने रूस पर बड़ा आरोप लगाया है. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि रूस ने Mariupol में 3 लाख नागरिकों को बंधक बनाया है.

यूक्रेन के विदेश मामलों के मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने ट्वीट किया, “रूस ने मारियुपोल में 300,000 नागरिकों को बंधक बनाया. आईसीआरसी मध्यस्थता के साथ समझौतों के बावजूद वह लोगों को शहर छोड़ने से रोक रहा है. डिहाइड्रेशन से कल एक बच्चे की मौत हो गई.’

यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘सीजफायर का उल्लंघन! रूसी सेना अब ज़ापोरिज्जिया से मारियुपोल तक मानवीय गलियारे पर गोलाबारी कर रही है. ट्रक और बसें नागरिकों को ज़ापोरिज्जिया से निकालने के लिए तैयार हैं. रूस पर अपनी प्रतिबद्धताओं को बनाए रखने के लिए दबाव बढ़ाना चाहिए.’

ये भी पढ़ें- Ukraine-Russia War: सूमी की यूनिवर्सिटी में फंसे हैं 750 से ज्यादा भारतीय छात्र, जानें भारत सरकार की क्या है कोशिश

Ukraine Russia War: यूक्रेन के सूमी में रूस की बमबारी, 2 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *