Russia-Ukraine War: मैं कीव में हूं, किसी से नहीं डरता… यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पुतिन को ललकारा

कीव. यूक्रेन के साथ रूस की जंग (Russia-Ukraine War) को 13 दिन हो गए हैं. इस बीच राष्‍ट्रपति वोलडोमिर जेलेंस्‍की (Volodymyr Zelensky) के कीव छोड़कर पोलैंड भागने की अफवाहें हैं. रूस ने कई दफा ऐसे दावे किए हैं. लेकिन जेलेंस्की ने इस सभी दावों और अफवाहों को खारिज कर दिया है. मंगलवार को जेलेंस्की ने कीव स्थित राष्‍ट्रपति भवन से एक वीडियो मैसेज शेयर किया. जेलेंस्‍की ने एक वीडियो पोस्‍ट करके कहा- ‘मैं राजधानी कीव में ही हूं और किसी से नहीं डरता हूं.’

यूक्रेनी राष्‍ट्रपति ने यह भी कहा कि वह किसी बंकर में नहीं छिपे हैं और तब तक कीव में मौजूद रहेंगे, जब तक देशभक्ति से भरे इस युद्ध को जीतने के लिए यह जरूरी होगा. माना जा रहा है कि जेलेंस्‍की ने राष्‍ट्रपति भवन से अपना वीडियो जारी करके रूस और अपनी जनता को संदेश दिया है.

Russia-Ukraine War: अज्ञात जगह पर छिपे हैं जेलेंस्की, मदद के लिए बाइडन ने भेजी स्पेशल चीज़

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने राजधानी कीव में स्थित राष्‍ट्रपति भवन के कॉरिडोर में रात को टहलते हुए खुद ही अपना वीडियो बनाया है. जेलेंस्‍की ऐसे समय पर दुनिया के सामने खुलकर आए हैं, जब रूस की सेना ने राजधानी कीव को चारों ओर से घेर रखा है और उसकी पकड़ लगातार मजबूत होती जा रही है. जेलेंस्‍की ने देश छोड़कर जाने के ऑफर को स्‍वीकार करने की बजाय अपने दर्शकों को आश्‍वासन दिया कि वह और उनके अन्‍य सहयोगी राजधानी में बने रहेंगे.

‘देशभक्ति से भरे युद्ध को जीतने तक यहां बना रहूंगा’
जेलेंस्‍की ने कहा, ‘हमारा कार्यालय सोमवार शाम. हम हमेशा से ही कहते रहे हैं कि सोमवार का दिन बहुत कठिन होता है. हमारे देश में जंग चल रही है. इसलिए हमारे लिए हर दिन अब सोमवार है.’ राष्‍ट्रपति भवन के कॉरिडोर में टहलने के बाद वह अपनी कुर्सी पर बैठे भी नजर आए. उन्‍होंने कहा, ‘मैं यहां कीव में बरकोवा गली में मौजूद हूं. मैं किसी से नहीं डरता हूं. मैं अपने देशभक्ति से भरे युद्ध को जीतने तक यहां बना रहूंगा.’

Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर अबतक दागीं 600 मिसाइलें, 95% लड़ाकू सेना तैनात

हर अत्याचार का बदला लिया जाएगा
जेलेंस्‍की ने इससे पहले यह भी कहा था कि यूक्रेन की जनता के साथ अत्‍याचार करने वाले हर व्‍यक्ति से बदला लेंगे. उन्होंने सोमवार को राष्ट्र को संबोधित किया. उन्होंने कहा- ‘मैंने युद्ध के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने की कसम खाई है. यूक्रेन कुछ भी नहीं भुलाया जाएगा.’

जेलेंस्की ने एक संबोधन में कहा- ‘यह हत्या है, जानबूझकर की गई हत्या, क्योंकि रूस ने सोमवार को और भी ज्यादा गोलाबारी करने की चेतावनी दी है. हम इसे कभी नहीं भूलेंगे और न ही इसमें शामिल लोगों को माफ करेंगे. हम अपनी जमीन पर अत्याचार करने वाले सभी लोगों को सजा देंगे. कब्र के अलावा इस धरती पर कोई शांत जगह नहीं होगी.’

Tags: Russia ukraine war, Vladimir Putin

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *