नई दिल्ली. शेन वॉर्न (Shane Warne) अब इस दुनिया में नहीं रहे. शुक्रवार देर शाम वे थाईलैंड के अपने विला में अचेत (Shane Warne Death) पाए गए थे. उन्हें अस्तपाल ले जाया गया, लेकिन वे बचाए नहीं जा सके. 52 साल के ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर वॉर्न की मौत को लेकर हालांकि फैंस संदेह जता रहे हैं. आज ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रॉड मार्श (Rod Marsh death) की डेथ पर वॉर्न ने सोशल मीडिया पर दुख जताया था. इसके 12 घंटे बाद वे दुनिया छोड़कर चले गए. कई फैंस उनकी इस बात को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि चैंपियन के इस तरह जाने का हमें विश्वास नहीं हो रहा है.
शेन वॉर्न ने अपनी गेंदबाजी से दुनियाभर के बल्लेबाजों को नचाया. उन्होंने करियर में 145 टेस्ट और 194 वनडे इंटरनेशनल के मैच खेले. टेस्ट में 708 और वनडे में 293 विकेट झटके. इतना ही नहीं वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी काफी सफल रहे और 1319 विकेट लेने में सफल रहे. वे आईपीएल के भी चैंपियन कप्तान रहे. वॉर्न की मौत पर उनके मैनेजमेंट ने कहा कि थाइलैंड के कोह सामुई के एक विला में शेन वॉर्न बेसुध मिले थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वॉर्न ने भारत के खिलाफ साल में 1992 में सिडनी टेस्ट से इंटरनेशनल डेब्यू किया था.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Australia, Cricket australia, Shane warne, Thailand