RIP Shane Warne: शेन वॉर्न के बेटे ने कहा- पिता पर गर्व, मां का आया रुला देने वाला बयान

नई दिल्ली. शेन वॉर्न (Shane Warne) अब इस दुनिया में नहीं रहे. शुक्रवार देर शाम थाईलैंड के अपने विला में वे बेसुध अवस्था में पाए गए थे. इस 52 साल के दिग्गज क्रिकेटर को उनके साथियों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत (Shane Warne Death) हो चुकी थी. अपनी गेंद से दुनियाभर के बल्लेबाजों को नचाने वाले ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर वॉर्न की मौत पर पूरी दुनिया हतप्रभ है. कुछ दिनों पहले ही वे मैच के दौरान मैदान पर दिखे थे. सचिन तेंदुलकर से लेकर ब्रायन लारा तक ने उनकी मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. विक्टोरिया सरकार की ओर से वॉर्न के परिवार को राजकीय सम्मान दिए जाने जाने का ऑफर दिया गया है.

शेन वॉर्न की पारिवारिक जिंदगी काफी विवादास्पद रही. लेकिन इसका असर उनके बच्चों पर नहीं पड़ा. उनके 23 साल के बेटे जैक्सन वाॅर्न (Jackson Warne) ने कहा कि उन्हें अपने पिता पर गर्व है. जैकसन की दो बहन समर और ब्रुक भी हैं. हालांकि वॉर्न अपनी पत्नी से 2007 में ही अलग हो चुके हैं. जैक्सन ने वॉर्न की मौत के बाद अब तक कुछ नहीं कहा है, लेकिन पिछले दिनों उन्होंने चैनल 7 से बातचीत करते हुए कहा था कि मैं चाहता हूं कि वे मुझ पर गर्व करें.

पिता के साथ रह रहे थे मेलबर्न में

जैक्सन वॉर्न अपने पिता शेन वॉर्न के साथ पिछले 4 साल से मेलबर्न में ही रह रहे थे. उन्होंने कहा, ‘मेरे जिंदगी काफी निराशाजनक रही है. जब भी मैं कहीं जाता था, तो लोग कहते हैं आप शेन वॉर्न के बेटे जैक्सन हैं. यह कभी नहीं होता था इट्स जैक्सन. मैं सिर्फ जैक्सन बनना चाहता हूं.’ वहीं वॉर्न की मां ने बेटे की मौत पर सिर्फ इतना कहा कि अभी हम सदमे में हैं. उनके इस बयान से उनके दर्द का समझा जा सकता है. दुनियाभर के फैंस मेलबर्न में पहुंचकर वॉर्न को श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं.

किसी दूसरे पैरेंट्स से तुलना नहीं करना चाहता

जैक्सन वॉर्न ने मेंस हेल्थ ऑस्ट्रेलिया से बात करते हुए कहा था, ‘मैं पिता को सिर्फ पिता के तौर पर देखना चाहता हूं. मैं उनकी तुलना किसी दूसरे पैरेंट्स से नहीं करना चाहता. मैं उन्हें सिर्फ मुस्कुराते हुए देखना चाहता हूं. मुझे लगता है कि उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है और मुझे उन पर गर्व है.’ हालांकि उन्होंने कहा कि पिता के कारण उन्हें शुरुआत में काफी दिक्कत हुई, लेकिन अभी मैं खुश हूं.

यह भी पढ़ें: Shane Warne यानी क्रिकेट का बैड ब्वॉय, मैदान और घर दोनों जगह हुए ये बड़े विवाद

कई महिलाओं के साथ रहे संबंध

शेन वॉर्न जिंदगी में कई बार विवाद में भी रहे. उन्होंने ब्रिटेन की अभिनेत्री लिज हर्ले से सगाई भी कर थी. जैक्सन वॉर्न ने कहा कि मुझे सिर्फ मानसिकता बदलनी थी. मैंने खुद नहीं चुना था कि मेरे पिता कौन हैं. हालांकि उन्होंने जो किया, वह बहुत भयानक था. उन्होंने कहा कि लेकिन आज मुझे उनका साथ मिला है और यह साथ वास्तव में अच्छा है. मैं इसे एन्जॉय भी कर रहा हूं और खुश भी हूं. मालूम हो कि शेन वॉर्न अपने बेटे के साथ कई बार मस्ती करते भी दिखे. उन्होंने सोशल मीडिया पर जैक्सन के साथ फोटो भी शेयर की थी.

Tags: Australia, Cricket australia, Shane warne, Thailand

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *