
दोस्तों
की
शादियां
पिछले
कुछ
महीनों
में
रिया
चक्रवर्ती
बेहद
खूबसूरत
अवतारों
में
कैमरे
पर
नज़र
आईं।
हाल
ही
में
वो
फरहान
अख्तर
–
शिबानी
डांडेकर
की
शादी
पर
बेहद
खूबसूरत
डांस
करती
नज़र
आईं।
इससे
पहले
वो
अपने
खास
दोस्तों
अनुष्का
रंजन
और
आदित्य
सील
की
शादी
का
भी
हिस्सा
बनीं।

मुश्किल
बीते
हैं
पिछले
दो
साल
गौरतलब
है
कि
पिछले
दो
साल
रिया
चक्रवर्ती
के
लिए
बेहद
मुश्किल
भरा
समय
रहा।
14
जून
2020
को
सुशांत
सिंह
राजपूत
की
मौत
के
ठीक
एक
महीने
बाद
रिया
चक्रवर्ती
ने
सुशांत
की
मौत
की
सीबीआई
जांच
की
मांग
की
थी।
जिसके
बाद
धीरे
धीरे
पूरे
मामले
का
दोषी
उन्हें
ही
ठहराया
जाने
लगा।इसके
बाद
रिया
और
शौविक
से
पूछताछ
का
सिलसिला
शुरू
हुआ
और
देश
की
तीन
बड़ी
एजेंसियां
–
CBI,
ED
और
NCB
ने
उन
पर
शिकंजा
कस
दिया।

लोगों
की
आलोचनाएं
इस
बीच
रिया
चक्रवर्ती
को
पूरे
देश
में
विलेन
के
तौर
पर
पेश
किया
गया।
किसी
ने
उनके
और
सुशांत
के
रिश्ते
पर
उंगली
उठाई
तो
कभी
उनके
चरित्र
पर
उंगली
उठाई
गई।
लेकिन
रिया
चक्रवर्ती
ने
कभी
ना
ही
अपना
आपा
खोया
और
ना
ही
कभी
किसी
बात
का
जवाब
दिया।
वो
अपने
दुख
से
उबरने
में
अपना
समय
लेती
रहीं
और
साथ
ही
उन
पर
हो
रहे
बिना
किसी
बात
के
अत्याचार
का
भी
सामना
करती
रहीं।

#Rhenew
रिया
चक्रवर्ती
इतना
कुछ
झेल
कर
उससे
मज़बूती
से
बाहर
निकलती
दिखाई
दीं।
इस
बीच
अगर
किसी
ने
उनका
साथ
नहीं
छोड़ा
तो
वो
थे
उनके
दोस्त।
इनमें
उनकी
सबसे
करीबी
दोस्त
शिबानी
डांडेकर
भी
शामिल
थीं
जो
हर
कदम
पर
रिया
के
लिए
आवाज़
उठाती
दिखाई
दीं
और
उनके
साथ
खड़ी
दिखाई
दीं।

ड्रग्स
मामले
में
फंसी
थीं
रिया
सुशांत
सिंह
राजपूत
केस
में
पूछताछ
के
दौरान
रिया
चक्रवर्ती
ने
अपने
बयान
में
ये
कुबूल
किया
था
कि
80
प्रतिशत
बॉलीवुड
ड्रग्स
पर
जीता
है।
साथ
ही
उन्होंने
NCB
से
पूछताछ
में
25
बड़े
नामों
का
खुलासा
किया
था।
वहीं
रिया
के
भाई
शौविक
भी
ड्रग्स
मामले
में
ही
गिरफ्तार
हुए
थे।
रिया
के
भाई
शौविक
ने
पूछताछ
में
जहां
ये
कुबूल
किया
था
कि
वो
रिया
के
कहने
पर
ड्रग्स
खरीदते
थे।
वहीं
शौविक
ने
सुशांत
के
फार्महाउस
पर
हाई
प्रोफाईल
पार्टियां
होने
की
बात
कुबूल
की
जहां
ड्रग्स
का
इस्तेमाल
किया
जाता
था।

फिल्म
के
साथ
वापसी
इस
बीच
रिया
चक्रवर्ती
जहां
अपनी
निजी
ज़िंदगी
में
मज़बूती
के
साथ
उठकर
वापस
खड़ी
हुईं
वहीं
उन्होंने
अपनी
प्रोफेशनल
लाईफ
को
भी
पटरी
पर
वापस
लाया।
वो
रूमी
जाफरी
की
फिल्म
चेहरे
में
अमिताभ
बच्चन
और
इमरान
हाशमी
जैसे
बड़े
नाम
के
साथ
दिखाई
दीं।
रिया
और
सुशांत,
रूमी
जाफरी
के
लिए
एक
फिल्म
करने
वाले
थे।

बेहद
मज़बूत
महिला
अपने
केस
के
दौरान
रिया
चक्रवर्ती
ने
लगातार
एक
ही
बात
कही
कि
उन्हें
न्याय
पर
भरोसा
है
और
उन्होंने
किसी
के
साथ
कुछ
गलत
नहीं
किया
है।
आखिरकार
उन्हें
इस
केस
में
ज़मानत
मिली
और
ढेरों
उतार
चढ़ाव
के
बाद
अब
रिया
चक्रवर्ती
एक
बाऱ
फिर
से
अपने
काम
पर
फोकस
कर
रही
हैं।
उम्मीद
है
कि
जल्द
ही
वो
दर्शकों
के
सामने
परदे
पर
होंगी।