नई दिल्ली. यदि आप Realme Narzo 50 स्मार्टफोन के सेल पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो कल 11 बजकर 50 मिनट का अलार्म लगा लें, क्योंकि Realme का नया लॉन्च किया गया यह स्मार्टफोन कल दोपहर 12 बजे से Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
Narzo 50 कंपनी की वेबसाइट और मेन-लाइन चैनल्स पर उपलब्ध होगा. Realme Narzo 50 MediaTek Helio G96 चिपसेट पर काम करेगा. यह 6.6 इंच के डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. स्मार्टफोन 33W डार्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस है. Realme Narzo 50 में रैम बढ़ाने वाली तकनीक (Dynamic RAM expansion technology) से लैस है, जो 11GB तक रैम बढ़ाने का विकल्प देती है.
ये भी पढ़ें – नोकिया प्योरबुक प्रो सीरीज के लैपटॉप लॉन्च, देखकर खरीदने को ललचाएगा मन
कैमरा में है गजब की तकनीक
Realme Narzo 50 में 50MP का AI ट्रिपल कैमरा दिया गया है. इसमें एक प्राइमरी कैमरा शामिल है, जो एक बड़े क्षेत्र (Large Area) के लिए 50 मेगापिक्सल इमेज सेंसर अपनाने में कामयाब होता है. इसके अलावा कैमरा सेटअप में एक 2 मेगापिक्सल मैक्रो लैंस और एक 2 मेगापिक्सल ब्लैक एंड व्हाइट लैंस है, जो स्पेशल आर्टिस्टिक इफेक्ट देता है. यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित UI 2.0 पर काम करता है.
कितने में मिलेगा ये स्मार्टफोन
Realme Narzo 50 दो रंगों में उपलब्ध होगा; स्पीड ब्लैक (Speed Black) और स्पीड ब्लू (Speed Blue). इसमें दो स्टोरेज वेरिएंट होंगे. 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 6GB+128GB की कीमत 15,499 रुपये है.
ये भी पढ़ें – मात्र 1299 रुपये में ले आएं 64MP कैमरा और 4500mAh बैटरीवाला Realme GT 5G
Realme इंटरनेशनल बिजनेस ग्रुप के प्रेसिडेंट माधव सेठ का कहना है, “इस नए स्मार्टफोन के साथ यूजर MediaTek Helio G96 Processor के कारण रोमांचकारी गेमिंग सेशन का अनुभव कर सकते हैं. यह इस सेगमेंट में सबसे अच्छा प्रोसेसर है. इस नए एडिशन के लॉन्च के साथ, हमें इस उत्पाद की बिक्री के लिए अमेज़न के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. यह नया सहयोग हमें ज्यादा लोगों तक पहुंचने में मदद करेगा और ऑनलाइन बिक्री बाजार में रियलमी की स्थिति को और मजबूत करेगा.”
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Amazon, Realme, Smartphone