नई दिल्ली. प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 8वें सीजन में गुरुवार को एक मुकाबला खेला जाएगा. यूपी योद्धा (UP Yoddha) के सामने पुणेरी पलटन (Puneri Paltan) की चुनौती होगी. यूपी योद्धा 35 अंकों के साथ 7वें स्थान पर काबिज है. उसने 13 मैचों में 5 में जीत दर्ज की, जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा. 3 मुकाबला ड्रॉ रहा है. वहीं, पुणेरी पलटन पॉइंट टेबल में 32 अंकों के साथ 10वें पायदान पर है. पलटन ने 13 मैचों में छह में ही जीत हासिल की है, जबकि 7 मुकाबले गंवा दिए.
पीकेएल-8 में 27 जनवरी को कितने मैच हैं?
पीकेएल-8 में 27 जनवरी को एक मुकाबला खेला जाएगा. यूपी योद्धा के सामने पुणेरी पलटन की चुनौती होगी.
पीकेएल-8 सीजन में आज के मुकाबले कितने बजे खेले जाएंगे?
पीकेएल में आज 1 मुकाबला खेला जाएगा. मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
पीकेएल-8 के मुकाबलों का सीधा प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने भारत में प्रीमियर टूर्नामेंट के प्रसारण अधिकार हासिल कर लिए है.
पीकेएल-8 सीजन की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?
आप डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर फैंस लाइव एक्शन देख सकते हैं.
पुणेरी पलटन: पवन कुमार कादियान, हादी ताजिक, बालासाहेब शाहजी जाधव, पंकज मोहिते, संकेत सावंत, गोविंद गुर्जर, मोहित गोयल, विक्टर ओनयांगो ओबिएरो, विशाल भारद्वाज, बलदेव सिंह, राहुल चौधरी, नितिन तोमर, ई सुभाष, सोमबीर, कर्मवीर विश्वास एस, अविनेश नादराजन, सौरव कुमार.
यूपी योद्धा: सुरेंद्र गिल, प्रदीप नरवाल, मोहम्मद मसूद करीम, मोहम्मद तघी पेन महली, श्रीकांत जाधव, साहिल, गुलवीर सिंह, अंकित, गौरव कुमार, आशीष नगर, नितेश कुमार, सुमित, आशु सिंह, नितिन पंवार, गुरदीप.
यू मुंबा ने टेबल टॉपर बेंगलुरु बुल्स को दी मात
पीकेएल में बुधवार को एकमात्र मुकाबला यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला गया. मुंबा ने दमदार प्रदर्शन की बदौलत बेंगलुरु बुल्स को 45-34 से हराकर प्रो कबड्डी लीग के मौजूदा सीजन में अपनी 5वीं जीत दर्ज की. फजल अतराचली की कप्तानी वाली टीम यू मुंबा अब तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. बेंगलुरु इस हार के बावजूद टॉप पर बरकरार है.