Pro kabaddi league haryana steelers vs telugu titans watch online disney hotstar live telecast star sports

नई दिल्‍ली. प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 8वें सीजन में मंगलवार को एक मुकाबला खेला जाएगा. हरियाणा स्‍टीलर्स (Haryana Steelers) के सामने तेलुगू टाइटंस (Telugu titans) की चुनौती होगी. हरियाणा स्‍टीलर्स 39 अंकों के साथ छठे स्‍थान पर है. उसने 13 मैचों में 6 में जीत दर्ज की, जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा. 2 मुकाबले टाई रहे. वहीं तेलुगू टाइटंस पॉइंट टेबल में 19 अंकों के साथ सबसे निचले पायदान पर है. तेलुगू 13 मैचों में सिर्फ एक में ही जीत हासिल कर पाया, जबकि 10 मुकाबले गंवा दिए.  2 मुकाबले टाई रहे.

  • पीकेएल-8 में 25 जनवरी को कितने मैच हैं?

  • पीकेएल-8 में 25 जनवरी को एक मुकाबला खेला जाएगा. हरियाणा स्‍टीलर्स के सामने तेलुगू टाइटंस की चुनौती होगी.

  • पीकेएल-8 सीजन में आज के मुकाबले कितने बजे खेले जाएंगे?

  • आज 1 मुकाबला खेला जाएगा. मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

  • पीकेएल-8 के मुकाबलों का सीधा प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?

  • स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने भारत में प्रीमियर टूर्नामेंट के प्रसारण अधिकार हासिल कर लिए है.

  • पीकेएल-8 सीजन की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?

  • आप डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर फैंस लाइव एक्शन देख सकते हैं.

    Australian Open: सिमोना हालेप को हराकर एलाइज कोर्नेट ने बनाया रिकॉर्ड, मेदवेदेव भी क्वार्टर फाइनल में

    हरियाणा स्टीलर्स: रोहित गुलिया, विकास खंडोला, बृजेंद्र सिंह चौधरी, रवि कुमार, सुरेंद्र नाडा, विकास जगलान, मोहम्मद इस्माइल मघसोदलौ, विनय, विकास छिल्लर, हामिद मिर्जाई नादर, चांद सिंह, राजेश गुर्जर, अजय घंघास, राजेश नरवाल.

    Women Asia Cup : गुरजीत की हैट्रिक, सिंगापुर को हराकर भारत महिला एशिया कप हॉकी के सेमीफाइनल में पहुंचा

    तेलुगु टाइटन्स: राकेश गौड़ा, रजनीश, अंकित बेनीवाल, सिद्धार्थ देसाई, ह्यूंसु पार्क, रोहित कुमार, जी. राजू, अमित चौहान, मनीष, आकाश चौधरी, आकाश दत्तू अरसुल, प्रिंस, अबे टेटसुरो, सुरेंद्र सिंह, संदीप, ऋतुराज शिवाजी कोरवी, आदर्श टी, सी अरुण.

    Tags: Haryana steelers, PKL-8, Pro Kabaddi League, Pro Kabaddi News, Sports news, Telugu titans

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *