OnePlus Nord CE 2 5G Price launch and sale today OnePlus Mobile Phone specifications SSND

OnePlus Nord CE 2 5G Launch and Price: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस आज भारत के मोबाइल फोन मार्केट में नया धमाल करने जा रही है. कंपनी अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 2 5G और स्मार्ट टीवी OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge लॉन्च करने जा रही है. Nord CE 2 5G स्मार्टफोन को लेकर बाजार में काफी पहले से चर्चा बनी हुई है. OnePlus का नया 5G स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 2 5G एक वर्चुअल इवेंट लॉन्च किया जाएगा. इस इवेंट को OnePlus India के YouTube चैनल और कंपनी की वेबसाइट पर खा जा सकता है.

वनप्लस द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार, नए स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 900 SoC (MediaTek Dimensity 900 SoC) की सुविधा होगी. इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा.

क्या हो सकती है कीमत
जानकारी के अनुसार OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन को दो वैरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज क्षमता के साथ पेश किया जाएगा. 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 23,999 रुपये हो सकती है जबकि, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 25,999 रुपये होने की बात कही जा रही है. नए फोन दो कलर वैरिएंट बहामा ब्लू और ग्रे मिरर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- 6000mAh बैटरी वाले Realme Narzo 50A को काफी सस्ते में खरीदने का मौका, मिल रहा है धांसू ऑफर

नए स्मार्टफोन के फीचर्स
OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन महज 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा.

इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा. मुख्य कैमरा 64-मेगापिक्सल का होगा. साथ में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक 2-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है.

OnePlus Nord CE 2 5G price in india, OnePlus Nord CE 2 5G colour, OnePlus Nord CE 2 5G buy online,

(Image- OnePlus India)

वनप्लस के इस मोबाइल फोन में 6.43-इंच का फुल-एचडी + AMOLED डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट, HDR 10+ सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया हुआ है. OnePlus ने कहा है कि इस स्मार्टफोन में 3.5mm का हेडफोन जैक और माइक्रो SD कार्ड के लिए स्लॉट दिया जाएगा. इससे स्टोरज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

OnePlus का स्मार्ट टीवी
स्मार्टफोन के साथ वनप्लस अपने दो नए स्मार्ट टीवी भी लॉन्च करने जा रहा है. OnePlus TV Y1S में 32 इंच और OnePlus TV Y1S Edge Smart TV में 43 इंच की स्क्रीन दी हुई है. दोनों ही स्मार्ट टीवी Android TV 11 पर रन करेंगे. ये स्मार्ट टीवी डुअल बैंड Wi-Fi सपोर्ट और वनप्लस कनेक्टिविटी के साथ आएंगे.

Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Oneplus, Smartphone

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *