OMG: शेन वॉर्न ने जब सचिन के हाथ का बना खाना खाने से कर दिया इनकार

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न (Shane Warne) का 4 मार्च को असामयिक निधन हो गया. इसके बाद से क्रिकेटप्रेमी उन्हें अपने-अपने तरीकों से याद कर रहे हैं. भारतीय स्टार सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने शेन वॉर्न से जुड़े के एक दिलचस्प किस्से के बारे में बताया है.  ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट हासिल किए. उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में कुल 1001 विकेट दर्ज हैं.

शेन वार्न ने अमेजॉन प्राइम पर अपनी डॉक्यूमेंट्री में सचिन तेंदुलकर से जुड़े एक डिनर के बारे में बताया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 1998 में भारत दौरे पर आई. सचिन ने शेन वॉर्न को डिनर के लिए आमंत्रित किया. जहां उन्हें मसालेदार चिकन परोसा गया, जिसे खाकर वॉर्न का सिर घूम गया.

खाना नहीं खा पाए वॉर्न
वॉर्न ने डॉक्यूमेंट्री में कहा, ‘मैं और सचिन दोस्त थे. जब हम भारत आए तो इसे तेंदुलकर बनाम वॉर्न कहा रहा था. यह भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया नहीं था. हम दोनों के बीच हर कोई मुकाबला देखना चाहता था. मैं उनके घर गया, मैं सोचा रात का खाना खाने के बाद फिर वापस होटल जाऊंगा. इस दौरान मैंने एक चिकन का टुकड़ा लिया और उसकी एक बाइट ली, मेरा सिर घूम गया. यह बहुत तीखा था.’

सचिन ने इसी घटना को याद किया है. उन्होंने एक अखबार से कहा, ‘हम मुंबई में थे. मैंने वॉर्न से कहा आप मेरे घऱ खाने के लिए क्यों नहीं आते. मैंने पूछा कि क्या आप भारतीय भोजन पसंद करते हैं. इसके जवाब में शेन वॉर्न ने कहा, हां मैं भारतीय खाने काफी पसंद करता हूं. फिर उन्होंने पूछा कि क्या आप लोग घर पर खाना बनाते हैं.’ सचिन ने आगे कहा, ‘मैंने देखा कि शेन वॉर्न मेरे मैनेजर को पूरे समय कोहनी मारते रहे. मैनेजर ने मुझे बताया कि वॉर्न ने कुछ भी नहीं खाया है. मैं तब दूसरों को सर्व करने में व्यस्त था. वार्न अपना खाना थाली में रखे रहे, तब मैंने अऩुभव किया कि वे मसालेदार खाना नहीं खा पा रहे हैं.’

सचिन के मुताबिक, ‘वार्नी मेरा दिल नहीं दुखाना चाहते थे. वह मेरे मैनेजर को यह कहते हुए कोहनी मारते रहे कि मेरी मदद करो. शाम के उस खाने के बाद शेन वॉर्न किचन में गए जहां उन्होंने सॉसेज, बीन्स और मसले हुए आलू बनाए और मेरे घर में खाना खाया.’

Tags: Sachin tendulkar, Shane warne

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *