नई दिल्ली. नोकिया प्योरबुक प्रो 17.3 (Nokia PureBook Pro 17.3) और नोकिया प्योरबुक प्रो 15.6 (Nokia PureBook Pro 15.6) को लॉन्च कर दिया गया है. इन लैपटॉप को OFF Global कंपनी बनाएगी और वितरित भी करेगी. दोनों लैपटॉप में 12th-gen Intel Core i3 CPUs और 8GB RAM दी गई है. नोकिया प्योरबुक प्रो सीरीज (Nokia PureBook Pro Series) के लैपटॉप्स Window 11 पर काम करते हैं.
स्पेसिफिकेशन और कीमतें
नोकिया प्योरबुक प्रो 17.3 (Nokia PureBook Pro 17.3) की शुरुआती कीमत EUR 799 (लगभग 67,500 रुपये) है. नोकिया प्योरबुक प्रो 15.6 (Nokia PureBook Pro 15.6) की कीमत EUR 699 (लगभग 59,100 रुपये) से शुरू है.
ये भी पढ़ें – मात्र 1299 रुपये में ले आएं 64MP कैमरा और 4500mAh बैटरीवाला Realme GT 5G
दोनों लैपटॉप इस साल के दूसरी छमाही में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे. इन्हें कंपनी ने Blue, Dark Grey, Red और Silver कलर ऑप्शन में पेश किया है. OFF Global ने यह भी बताया है कि इस रेंज में साल के अंत तक और भी कई मॉडल पेश किए जाएंगे.
नोकिया प्योरबुक प्रो सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स
इस सीरीज में 2 डिस्प्ले वेरिएंट आए हैं. एक में 17.3 इंच का full-HD IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920×1080 है. वहीं, एक मॉडल में 1920×1080 पिक्सल वाला डिस्प्ले मिल रहा है. दोनों का रिफ्रेश रेट 60Hz और पीक ब्राइटनेस 250nits है. दोनों वेरिएंट में 12th-gen Intel ‘Alder Lake’ Core i3-1220P CPU और 8GB RAM दी गई है. इसके अलावा इनमें 512GB स्टोरेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें – कृष्णा, बिस्मिलाह और Password जैसे पासवर्ड रखते हैं भारतीय, एक सेकंड में हो सकते हैं क्रैक
कनेक्टिविटी के लिए नोकिया प्योरबुक प्रो सीरीज में Wi-Fi 5, Bluetooth v5, 2 USB Type C 3.2 पोर्ट, USB Type A 3.3 पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. दोनों लैपटॉप में 2MP का वेबकैम मिलता है. दोनों डिवाइस फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं.
17.3 इंच में फुल साइज कीबोर्ड
17.3 इंच वाले वेरिएंट में फुल साइज कीबोर्ड मिल रहा है. वहीं, 15.6 इंच वाले वेरिएंट में न्यूमेरिक कीपैड नहीं है. दोनों में टचपैड के साथ बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है. नोकिया प्योरबुक प्रो 17.3 (Nokia PureBook Pro 17.3) में 63Whr की बैटरी और 15.6 इंच वेरिएंट में 57Whr की बैटरी मिल रही है. 17.3 वाले वेरिएंट की साइज 399x260x19.6mm और वजन 2.5 किलोग्राम है. नोकिया प्योरबुक प्रो 15.6 (Nokia PureBook Pro 15.6) का साइज 358x237x19.05mm और वजन 1.7 किलोग्राम है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Nokia