Massive fire broke out in factory in Delhi Bawana, Delhi News in Hindi

1 of 1

Massive fire broke out in factory in Delhi Bawana - Delhi News in Hindi




नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के बवाना इलाके में मंगलवार को एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि उन्हें घटना के बारे में उत्तरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कारखाने में सुबह 7.46 बजे के आसपास एक कॉल आया, जिसके बाद 15 दमकल गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया।

अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “चूंकि आग भीषण थी, दमकल की और गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।” उन्होंने कहा कि दमकल की 28 गाड़ियां फिलहाल आग पर काबू पा रही हैं।

अधिकारी ने पुष्टि की है कि इस घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है। हालांकि, निश्चित रूप से संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इमारत से काले धुएं का घना धुंआ निकलता देखा जा सकता है।

खबर लिखे जाने तक आग बुझाने की प्रक्रिया जारी थी।

बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में एक फैक्ट्री में आग लगने के ठीक छह दिन बाद यह घटना सामने आई है। तब किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं थी।

–आईएएनएस

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *