नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी Okinawa ऑटोटेक भारत में अपना नया हाई स्पीड ई-स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसका नाम Okhi 90 होगा. कंपनी ने एक बार फिर इस ई-स्कूटर का टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया है. इससे पता चलता है कि Okhi 90 में LED इंडिकेटर और हेडलाइट मिलेगी. टर्न इंडिकेटर और हेडलाइट पर इनसाइड क्रोम आउटलाइन और कैसिंग होगी.
Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी ऑफिशियली कुछ नहीं बताया गया है. लेकिन, उम्मीद है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्लास-लीडिंग व्हीलबेस, डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील, बड़े टायर, एलईडी हैडलैम्प सहित कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे. इसकी लॉन्चिंग 24 मार्च 2022 को हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Women Day Special : निवेश के लिए ये फॉर्मूले अपनाएं महिलाएं, आसान हो जाएगी फाइनेंशियल राह
सिंगल चार्ज में 150 किमी का सफर
कंपनी का कहना है कि Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर इस सेगमेंट में उसकी बिक्री को बढ़ाएगी. बताया जा रहा है कि Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में हाई-टेक फीचर्स, सिंगल चार्ज में 150 किमी से ज्यादा रेंज और कई दूसरे बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे. इसमें लिथियम ऑयन बैटरी होगी, जबकि टॉप स्पीड 80 किमी बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Hike : चुनाव खत्म, अब पेट्रोल-डीजल के दाम 6 रुपये तक बढ़ाने की तैयारी, जानें क्यों
मिलेंगे कई अन्य फीचर
ओकिनावा देश की टॉप-10 इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चर में एक है. यह अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में कई हाईटेक फीचर्स और पावरफुल बैटरी पैक देती है. इसके अलावा, इस स्कूटर में टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन, व्हीकल अलर्ट, जियो-फेंसिंग, ई-कॉल, डायग्नोस्टिक्स, राइड बिहैवियर एनालिसिस जैसे फीचर्स भी होंगे.
भिवाड़ी में होगा उत्पादन
ओकिनावा का Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण कंपनी के राजस्थान स्थित भिवाड़ी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में होगा. यह भिवाड़ी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में बनने वाला पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा. फिलहाल कंपनी सालाना 3 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने में सक्षम है, जिसे आने वाले 2-3 साल में बढ़ाकर 10 लाख करना है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Auto sales, Electric Scooter