International Women’s Day: महिला दिवस पर ज्योति देवी ने संभाली स्पीकर की कमान, राजकीय अवकाश घोषित करने की उठी मांग

पटना. आज यानी आठ मार्च को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस  (International Women’s Day) मनाया जा रहा है. इस मौके पर जगह-जगह नारी शक्ति को सम्मानित किया जा रहा है. महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ी-बड़ी बातें कही जा रही है. इस खास अवसर पर बिहार के विधानमंडल (Bihar Legislature) में महिलाओं ने खूब वाहवाही बटोरी. विधानसभा में बजट पर परिचर्चा के दौरान महिलाओं को सबसे पहले बोलने का मौका दिया गया. विधानसभा मे स्पीकर की कुर्सी पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) की नेता और बाराचट्टी की विधायक ज्योति देवी ने संभाला तो विधान परिषद में सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सभी महिला एमएलसी को कलम देकर सम्मानित किया.

ज्योति देवी ने स्पीकर की जिम्मेदारी मजबूती से संभालते हुए चल रहे बहस को सफलतापूर्वक चलाया. राजद की विधायक अनिता देवी ने जब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान के हवाले से अपनी बात रखा तो सदन में हंगामा शुरू हो गया. स्पीकर ज्योति देवी ने सभी को शांत कराया और महिलाओं का सम्मान करने की बात कही.

तेजस्वी ने कहा- मां राबड़ी को अनपढ़ कहा जाता था तब तकलीफ होती थी

महिला दिवस के मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में अपनी बात रखते हुए कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं की मेरे साथ बहने हैं और मेरी मां राबड़ी देवी बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं थी. तेजस्वी यादव राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री काल की चर्चा करते हुए कहा कि जब राबड़ी देवी मुख्यमंत्री बनी थी तिलोक अनपढ़ और गवार कहते थे जिसे सुनकर बड़ी तकलीफ होती थी. सभी को महिलाओं को इज्जत देनी चाहिए. आज के दिन स्पीकर की कुर्सी महिला संभाल रही है यह गौरव का विषय है.

महिला दिवस पर महिलाओं को राजकीय अवकाश देने की मांग उठी

महिला दिवस के मौके पर विधानसभा में तमाम महिलाओं को 8 मार्च के दिन राजकीय अवकाश देने की मांग उठी. बाराचट्टी की विधायक ज्योति देवी ने मांग रखते हुए कहा कि जैसे 1 मई को मजदूर दिवस के दिन तमाम मजदूरों को छुट्टी दी जाती है. ठीक वैसे ही 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन तमाम महिलाओं को छुट्टी दी जानी चाहिए. साथ ही 50 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को मनचाहा पोस्टिंग देने का प्रस्ताव रखा.

विधानसभा मे हुए हंगामे पर महिला विधायिका हुई आग बबूला

आज महिला दिवस के मौके पर जब तमाम महिला विधायक अपनी अपनी बातें रख रही थी तो बीच में विपक्षी सदस्यों के द्वारा टोका टोकी किए जाने पर महिला विधायक आग बबूला हो गई. जदयू की विधायक निशा सिंह ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि अगर ऐसे ही टोका टाकी किया गया तो अगले दिन से किसी भी पुरुष विधायक को बोलने नहीं दिया जाएगा. निशा सिंह ने तेजस्वी को कहा कि सभी महिलाओं को एक नजर से देखें, मुझे टोका जा रहा है तो चुपचाप क्यों देख रहे हैं.

आपके शहर से (पटना)

  • International Women's Day: महिला दिवस पर ज्योति देवी ने संभाली स्पीकर की कमान, राजकीय अवकाश घोषित करने की उठी मांग

    International Women’s Day: महिला दिवस पर ज्योति देवी ने संभाली स्पीकर की कमान, राजकीय अवकाश घोषित करने की उठी मांग

  • International Women's Day: CM नीतीश की मंत्री ने महात्मा गांधी से की उनकी तुलना, कहा- मिले 'भारत रत्न'

    International Women’s Day: CM नीतीश की मंत्री ने महात्मा गांधी से की उनकी तुलना, कहा- मिले ‘भारत रत्न’

  • बिहार में शराबबंदी: साढ़े 3 लाख केस, सवा लाख ट्रायल..., अब तक 1129 लोगों को मिल सकी सजा

    बिहार में शराबबंदी: साढ़े 3 लाख केस, सवा लाख ट्रायल…, अब तक 1129 लोगों को मिल सकी सजा

  • BJP सांसद ने मुकेश सहनी को चेताया, 'UP में शेर बनते फिर रहे थे न, अब जुलाई में गिड़गिड़ाएंगे'

    BJP सांसद ने मुकेश सहनी को चेताया, ‘UP में शेर बनते फिर रहे थे न, अब जुलाई में गिड़गिड़ाएंगे’

  • बेहद खूबसूरत थी किरण..., मगर इस बात के लिए नहीं हुई राजी तो पिता ने कर दिया बड़ा कांड!

    बेहद खूबसूरत थी किरण…, मगर इस बात के लिए नहीं हुई राजी तो पिता ने कर दिया बड़ा कांड!

  • बिहार की राजनीति पर क्या असर डालेंगे यूपी-उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा के चुनाव परिणाम?

    बिहार की राजनीति पर क्या असर डालेंगे यूपी-उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा के चुनाव परिणाम?

  • झारखंड से नवादा के जंगलों में घुसा हाथियों का बड़ा झुंड, सुरक्षा को लेकर दहशत में ग्रामीण

    झारखंड से नवादा के जंगलों में घुसा हाथियों का बड़ा झुंड, सुरक्षा को लेकर दहशत में ग्रामीण

  • International Women's Day: महिलाओं ने हाथों में रहा पटना एयरपोर्ट का पूरा कमांड, कंट्रोल रूम को भी संभाला

    International Women’s Day: महिलाओं ने हाथों में रहा पटना एयरपोर्ट का पूरा कमांड, कंट्रोल रूम को भी संभाला

  • Amazing: हादसे में दोनों पैर गंवा कर भी हौसले को दी उड़ान, 'रक्तवीर' बचा चुके सैकड़ों जान

    Amazing: हादसे में दोनों पैर गंवा कर भी हौसले को दी उड़ान, ‘रक्तवीर’ बचा चुके सैकड़ों जान

  • रांची का रंगीन मिजाज चोर, दुकान के गल्ले से उड़ा लेता था रोज 15 से 20 हजार रुपए, जानें पूरी कहानी

    रांची का रंगीन मिजाज चोर, दुकान के गल्ले से उड़ा लेता था रोज 15 से 20 हजार रुपए, जानें पूरी कहानी

  • BPSC 67th PT Exam 2022 date: बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा फिर हुई स्थगित, अब इस तारीख को होगी आयोजित

    BPSC 67th PT Exam 2022 date: बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा फिर हुई स्थगित, अब इस तारीख को होगी आयोजित

Tags: Bihar News in hindi, International Women’s Day, Womens day

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *