India vs Sri lanka live score: दूसरे दिन का खेल खत्म, श्रीलंका 108/4, भारत के पास 466 रन की बढ़त

अधिक पढ़ें

मोहाली. भारत और श्रीलंका के बीच (India vs Sri Lanka) पहला टेस्ट मोहाली में खेला जा रहा है. पहले दिन कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारत ने पहली पारी 8 विकेट पर 574 रन बनाकर घोषित कर दी. रवींद्र जडेजा 175 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले पहले दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 96 रन की आक्रामक पारी खेली. इसके अलावा हनुमा विहारी ने 128 गेंदों पर 58 महत्वपूर्ण रन बनाए. रोहित शर्मा ने 29 और मयंक अग्रवाल ने 33 रन की पारी खेली. 100वां टेस्ट खेल रहे पूर्व कप्तान विराट कोहली 76 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हुए. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सीरीज से बतौर टेस्ट कप्तान नई शुरुआत कर रहे हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर श्रीलंका ने पहली पारी में 4 विकेट पर 108 रन बना लिए हैं. भारत के पास अभी भी 466 रन की बढ़त है. पाथुम निसांका और असलंका एक रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की ओर से ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 2 विकेट लिए. इसके अलावा रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिला. श्रीलंका की ओर से कप्तान दिमुथ करुणारत्न ने 28, एंजेलो मैथ्यूज ने 22 और थिरिमाने 17 रन बनाए. डिसिल्वा सिर्फ एक रन बना सके.

श्रीलंका (Playing XI): दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरु थिरिमाने, पथुम निसांका, चरित असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डि सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडो, लसिथ एंबुलडेनिया और लाहिरु कुमारा.

भारत की (Playing XI): रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *