Huawei का नया फ्लिप फोन P50 Pocket लॉन्च, बैक कैमरे के नीचे है सेकेंडरी स्क्रीन

हुवावे Huawei ने उसके नए और फ्लिप-फोल्‍ड होने वाले स्‍मार्टफोन ‘P50 Pocket’ को चीन में लॉन्‍च कर दिया है। हुवावे का यह लेटेस्‍ट फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन कई फीचर्स से लैस है। इनमें सबसे खास है फोन के बैक साइड में कैमरा मॉड्यूल के नीचे दी गई छोटी राउंडेड स्‍क्रीन। इसकी मदद से फोन को फ्लिप किए बिना ही ढेर सारे टास्‍क पूरे हो जाते हैं। हुवावे ने फोन के डिजाइन और बिल्‍ड क्‍वॉलिटी पर भी काफी मेहनत की है। P50 Pocket स्‍मार्टफोन फोल्‍डेबल फोन के मार्केट में तगड़ी चुनौती पेश कर सकता है।  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *