Farmer Made Tree Scooter To Climb High Trees Said Villagers Used To Say Crazy 40 Lakhs Spent | किसान ने बनाया ऊंचे पेड़ों पर चढ़ने वाला स्कूटर, कहा

कर्नाटक के तटीय शहर मेंगलुरु में रहने वाले 50 वर्षीय किसान गणपति भट ने एक ऐसा स्कूटर बनाया है, जो ऊंचे-ऊंचे पेड़ों पर चढ़ने में मदद करता है. गणपति भट सुपारी की खेती करते हैं और उन्हें अपनी फसल काटने के लिए रोजाना 60 से 70 फुट ऊंचे पेड़ों की कटाई करनी पड़ती है. ऐसे में उन्हें पेड़ों की चढ़ाई करने के लिए एक मशीन की जरुरत महसूस हुई, क्योंकि उम्र बढ़ने के कारण उन्हें ऊंचे-ऊंचे पेड़ों पर चढ़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.

इसे देखते हुए उन्होंने ऐसी मशीन बनाने की सोची जो उन्हें पेड़ों पर ऊंचाई तक ले जाने में मदद करे. इस सोच के साथ उन्होंने ये स्कूटर बनाया, जिसे ट्री स्कूटर नाम दिया है. इसमें एक मोटर, कुछ पहिए और बैठने के लिए एक सीट लगी है. इस स्कूटर के बनाने के साथ ही उनकी जिंदगी पहले के मुकाबले आसान हो गई है. 

18 एकड़ जमीन में सुपारी की करते हैं खेती

मेंगलुरु में गणपति भट करीब 18 एकड़ जमीन में सुपारी की खेती करते हैं. उन्होंने बताया कि गांव वाले मुझसे कहते थे कि मैं पागल हो गया हूं, उन्हें मेरी इस खोज पर संदेह था कि ये काम करेगा या नहीं, खासकर बारिश के मौसम में क्योंकि तब पेड़ फिसलने वाले हो जाते हैं. 

40 लाख रुपये किया खर्च

गणपति भट ने बताया कि उन्होंने इस खोज के लिए करीब 40 लाख रुपये खर्च किया है. उन्होंने बताया कि अपने एक इंजीनियर साथी की मदद से 2014 से स्कूटर पर काम करना शुरू किया था. उन्होंने 300 से ज्यादा ‘ट्री स्कूटर’ बेचे हैं. एक स्कूटर की कीमत 62,000 है.

बता दें कि भारत 2020-21 में 1.2 मिलियन टन के उत्पादन के साथ सुपारी का दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक है. इस फसल का ज्यादातर उत्पादन दक्षिण के तटीय राज्यों कर्नाटक और केरल में किया किया जाता है.

ये भी पढ़ें-

क्या पाकिस्तान के PM इमरान खान को गंवानी पड़ेगी कुर्सी? विपक्षी दलों ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव

समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान को जमानत मिली

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *