Did Kapil Sharma Tweeted To Pm Modi Under The Influence Of Alcohol Hear From Himself Arbaaz Khan Show Pinch | क्या शराब के नशे में PM नरेंद्र मोदी को कपिल शर्मा ने किया था ट्वीट? देखें Video

क्या शराब के नशे में PM नरेंद्र मोदी को कपिल शर्मा ने किया था ट्वीट? देखें Video



काफी वक्त पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा ने PM नरेंद्र मोदी को टैग कर ट्वीट करते हुए सुर्खियां बना दी थी.कपिल ने बीएमसी को निशाने पर लेते हुए PM नरेंद्र मोदी के अच्छे दिन के नारे पर सवाल उठा दिया था. कपिल ने लिखा था- ”मैं पिछले पांच साल से 15 करोड़ रुपए टैक्स भर रहा हूं, लेकिन मुझे ऑफिस बनाने के लिए बीएमसी को 5 लाख की घूस देनी होगी.


कपिल यहीं नहीं रुके और उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा था- ये हैं आपके अच्छे दिन?”

अब कपिल सलमान खान के भाई अरबाज खान के नए चैट शो पिंच बाई अरबाज खान (Pinch by Arbaaz Khan) में इस मुद्दे पर खुलकर बात करते हुए नजर आएंगे. शो का एक प्रोमो वायरल हो रहा है जिसमें कपिल ने पीएम मोदी को किए ट्वीट के बारे में बात करते हुए बड़ा खुलासा करते हुए नजर आ रहे हैं.

प्रोमो वीडियो में कपिल कहते नजर आ रहे हैं, ”कोई सुबह उठकर 5 बजे पीएम को ट्वीट करता है तो सीधी सी बात है। या तो वो बहुत दुखी है या तो उसने शराब पी रखी है.”


इस प्रोमो के बाद कपिल के साथ अरबाज के नए शो को लेकर दर्शकों में उत्सुकता है। आपको बता दें कि अरबाज खान का शो पिंच यूट्यूब चैनल QuPlay पर दिखाया जायेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *