Crypto मार्केट में दिखा मिक्स ट्रेंड, Bitcoin में इजाफा तो Ether, Terra, Cardano आए नीचे

Crypto मार्केट में पिछले 24 घंटों से उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। एक तरफ जहां कुछ पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी (Popular Cryptocurrency) में उछाल के आसार नजर आ रहे हैं तो वहीं, कुछ डिजिटल टोकनों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की वैल्यू (Bitcoin Value Today) में पिछले 24 घंटों में 0.71 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। भारतीय एक्सचेंज CoinSwitch Kuber पर बिटकॉइन की कीमत (Bitcoin Price in India) $40,037 (लगभग 31 लाख रुपये) है। वहीं, ग्लोबल एक्सचेंज्स पर बिटकॉइन का प्राइस (Bitcoin Global Price) $38,389 (लगभग 29.5 लाख रुपये) है। पिछले 24 घंटों में इसकी ग्लोबल वैल्यू में 0.76 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। CoinGecko के आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक हफ्ते में बिटकॉइन की कीमत 11% नीचे आ चुकी है। रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) लगातार क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में अस्थिरता का कारण बना हुआ है। 

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर की कीमत (Ether Price) भी बिटकॉइन के नक्शे कदम पर चलते हुए पिछले एक हफ्ते में काफी गिरावट दर्ज कर चुकी है। खबर लिखने के समय तक भारतीय एक्सचेंज CoinSwitch Kuber पर ईथर की कीमत (Ether Price in India) $2,630 (लगभग 2 लाख रुपये) पर चल रही थी। ग्लोबल एक्सचेंज्स पर इथेरियम ब्लॉकचेन आधारित इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत $2,521 (लगभग 2 लाख रुपये) पर चल रही है। पिछले 24 घंटों में इसकी कीमत में 0.56 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। CoinGecko के आंकड़े बताते हैं कि पिछले एक हफ्ते में ईथर की कीमत में 13% से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है।  

गैजेट्स 360 क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर के अनुसार, आज क्रिप्टोकरेंसी चार्ट में टोकनों ने मिला-जुला ट्रेड किया। पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी में हल्की गिरावट आई है। पिछले 24 घंटों में Terra, Cardano और Avalanche जैसे डिजिटल टोकनों में मामूली गिरावट आई। जबकि Polygon, Polkadot, Cosmos, TRON, Uniswap और Binance Coin की कीमतों में इजाफा हुआ है। 

मीम आधारित टोकनों पर नजर डालें तो Shiba Inu और Dogecoin, दोनों ही मीम टोकन लुढ़क गए हैं। डॉजकॉइन में 1.39 प्रतिशत की गिरावट हुई और वर्तमान में इसकी कीमत (Dogecoin Value) $0.12 (लगभग 9.5 रुपये) पर चल रही है। वहीं, पिछले 24 घंटों में शिबा इनु की कीमत (Shiba Inu Price Today) में 0.97 प्रतिशत की गिरावट हुई। वर्तमान में इसकी कीमत $0.000024 (लगभग 0.0018 रुपये) पर चल रही है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *