Covid-19 Update In India Registers 3993 New Coronavirus Cases And 108 Deaths In Last 24 Hours Active Cases Less Than 50 Thousand

भारत में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 3,993 नए मामले सामने आए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना महामारी की वजह से 108 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मंगलवार के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 3,993 नए मामले सामने आए हैं. जो करीब 22 महीनों में सबसे कम दैनिक मामले हैं. यह लगातार दूसरा दिन है जब देश में 5,000 से कम दैनिक कोविड -19 मामले दर्ज किए गए हैं. इससे पहले सोमवार को कोरोनावायरस के 4,362 केस सामने आए. आंकड़ों से ये भी पता चलता है कि लगातार 30 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले एक लाख से नीचे बने हुए हैं.

देश में कोरोना के एक्टिव केस 50,000 से कम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में 108 ताजा मौतें दर्ज होने की बाद मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 15 हजार दो सौ दस हो गई है. देश में सक्रिय मामले 50,000 से नीचे चले गए हैं. देश में फिलहाल 49,948 केस एक्टिव हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को कोविड के 8,055 से अधिक मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में रिकवरी रेट 98.68 फीसदी है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 158 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. राजधानी में कोविड से 3 लोगों की मौत हुई है जबकि 321 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे हैं. वही दिल्ली में कोरोना के 1,095 एक्टिव केस हैं. मिजोरम में 839 नए मामले सामने आए हैं जबकि यहां 4209 एक्टिव केस हैं. बिहार  में 17 नए मरीजों के साथ एक्टिव केसों की संख्या 170 है.


देश में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से जारी

देशभर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से जारी है. वैक्सीन के मोर्चे पर देश में अब तक 179.13 करोड़ से अधिक कोविड-19 के टीके लगाए गए हैं. पूरी दुनिया कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. ज्यादातर देशों में कोरोना प्रतिबंधों में काफी छूट दे दी गई है. कोरोना महामारी की वजह से दुनिया में लाखों लोगों की जान गई है. कोविड -19 से वैश्विक मौत का आंकड़ा सोमवार को 6 मिलियन को पार कर गया है. 

ये भी पढ़ें:

सीमा की सुरक्षा में तैनात हैं ITBP महिला जवान, देखें महिला के जज्बे की ये खास वीडियो

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने नारी शक्ति को किया नमन, कही ये बात

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *