BSNL new plan 2GB data per day along with free unlimited calling 100 days validity

नई दिल्ली. बीएसएनएल एक नया प्लान (BSNL New Plan) लेकर आई है. इस प्लान में 100 दिन की वैधता के साथ-साथ 2GB डेटा प्रतिदिन मिल रहा है. यदि आप इसकी कीमत सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे. जी हां, ये प्लान केवल 197 रुपये में मिल रहा है. माना जा रहा है कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL निजी कंपनियों जैसे कि Airtel और Vi को टक्कर देने के लिए ये प्लान लेकर आई है.

इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा और फ्री SMS के फायदे दिए जा रहे हैं. 197 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 100 दिनों की वैलिडिटी तो मिल ही रही है.

ये भी पढ़ें – Facebook पोस्ट पर कमेंट से हैं परेशान! तो इस तरह करिए बंद, जानें आसान तरीका

ऊपर की जानकारी पढ़कर आपको अच्छा लग रहा होगा, लेकिन इसमें एक पेंच भी है. पेंच ये है कि वैलिडिटी के अलावा बाकी सर्विसेज़ केवल 18 दिनों के लिए है. मतलब 18 दिनों तक 2GB डेटा मिलेगा. इसके बाद यूजर्स को 40KBPS की स्पीड से डेटा मिलेगा. अनलिमिडेट फ्री कालिंग की सुविधा खत्म हो जाएगी, लेकिन इनकमिंग कॉल्स आती रहेंगी.

Zing ऐप का सब्सक्रिप्शन फ्री
इस प्लान में आपको Zing ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. जब ये बेनिफिट्स एक बार खत्म हो जाएंगे तो आपको सभी बेनिफिट्स के लिए दोबारा से रिचार्ज कराना होगा. आप टॉप-अप भी करा सकते हैं. यह कहना भी गलत नहीं होगा कि यह उन लोगों के लिए एक परफेक्ट प्लान है जो लोग ज्यादा कॉल रिसीव करना पसंद करते हैं और बहुत ज्यादा डाटा और कॉलिंग का इस्तेमाल नहीं करते हैं.

Tags: BSNL, Telecom business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *