Assembly Elections 2022: Exit Polls के बाद गोवा, उत्तराखंड BJP में सरगर्मी तेज, पीएम मोदी से मिलने पहुंचे CM सावंत

नई दिल्ली. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के एग्जिट पोल (Exit Polls) सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. एक ओर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) और प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनावडे मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिलने दिल्ली पहुंचे. वहीं, उत्तराखंड में भी पार्टी के नेताओं और चुनावी रणनीतिकारों के बीच आंतरिक स्तर पर नतीजों के बाद की संभावित स्थिति को लेकर बातचीत शुरू हो गई है.

सूत्रों ने बताया कि गोवा में भाजपा उम्मीदवार और प्रदेश के नेता मंगलवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से शाम 5 बजे मुलाकात करेंगे. यह बैठक मुंबई स्थित गरवारे क्लब हाउस में होगी. गोवा के एग्जिट पोल में पार्टी को बढ़त मिली है और कुछ लोग राज्य में भाजपा की बहुमत का अनुमान लगा रहे हैं. ऐसे में सीएम सावंत अपनी भविष्यवाणी को लेकर ज्यादा सतर्क नजर आ रहे हैं. भाजपा इस बार गोवा चुनाव में ‘2022 में 22 प्लस’ के नारे के साथ उतरी थी. सावंत ने कहा था कि अगर पार्टी 17-18 सीटों पर भी अटक जाती है, तो सरकार बनाने के लिए निर्दलीय विधायकों की मदद ली जाएगी.

यह भी पढ़ें: UP Exit Poll: एग्जिट पोल के नतीजे सही हुए तो योगी आदित्‍यनाथ रचेंगे इतिहास, टूटेंगे कई रिकॉर्ड

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी रविवार को उत्तराखंड पहुंचे. उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के साथ उनके आवास पर बैठक की. उम्मीद की जा रही है कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से भी मिल सकते हैं. खास बात है कि अलग-अलग एग्जिट पोल में भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों को समर्थन मिला है. धामी ने मंगलवार को कहा, ‘भाजपा को एग्जिट पोल में मिले आंकड़े कम हैं, 10 मार्च को नतीजे अलग होंगे. मुझे उम्मीद है कि भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलेगी. 10 मार्च को जश्न होगा.’

सीएनएन-न्यूज18 से बातचीत में सूत्रों ने बताया कि उम्मीदवार उत्तरी गोवा में होटल में पहुंचेंगे. उन्होंने बताया, ‘पार्टी के शीर्ष नेताओं के आदेश पर उत्तर और दक्षिण गोवा, दोनों जगहों के उम्मीदवारों के इस होटल में आज रात चेक इन करने की संभावना है, ताकि अवैध तरीके से पार्टी बदले जाने से बचा जा सके.’ सूत्रों ने जानकारी दी, ‘मतगणना वाले दिन कई कांग्रेस उम्मीदवार मतगणना केंद्रों पर नहीं आएंगे. उनके चुनावी एजेंट प्रतिनिधि बनकर पहुंचेंगे. उम्मीदवार गुरुवार दोपहर तक होटल में रहेंगे.’

Tags: Assembly elections, Goa Elections, Uttarakhand elections

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *