Apple Event 2022: इवेंट में आज लॉन्च होंगे ये प्रोडेक्ट्स, यहां देख सकते हैं प्रोग्राम

Apple Event 2022: Apple आज इस साल का पहला लॉन्च इवेंट आयोजित करने जा रहा है. Apple का ये इवेंट भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे शुरू होगा. इस इवेंट में कंपनी अपना नया iPhone SE 3 लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा कई और प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाएंगे. Apple ने अपनी ऑफिशियल साइट पर अपने लोगो (Apple Logo) को पोस्ट कर इवेंट के समय के बारे में जानकारी शेयर की है.

Peek Performance नाम से आयोजित हो रहे इस इवेंट में आज सबसे सस्ता iPhone SE3 लॉन्च हो सकता है. कहा जा रहा है कि इस इवेंट में आईफोन के साथ-साथ कुछ पुराने प्रोडक्ट्स भी नए रंगों में पेश किए जाएंगे. इनमें iPad Air का पर्पल कलर वैरिएंट, iPhone 13 का ग्रीन कलर वैरिएंट पेश किया जा सकता है. इस इवेंट में Mac के नए अवतार Mac Studio को भी लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी इसमें नए एक्सटर्नल डिस्प्ले को भी Studio Display के नाम से लॉन्च कर सकती है. नए iPhone Cases को भी इस इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- बिना इंटरनेट भी Google Maps आपको बताएगा रास्ता, फॉलो करें ये ट्रिक

माना जा रहा है कि नया डिस्प्ले Pro Display XDR का अगला वर्जन हो सकता है और ये ज्यादा अफोर्डेबल हो सकता है. इस इवेंट में 13-इंच MacBook Pro को भी लॉन्च किया जा सकता है.

यहां देख सकते हैं इवेंट
Apple ने इस इवेंट का नाम Peek Performance रखा है. ऐप्पल अपने इस इवेंट को भारतीय समय के अनुसार, आज रात 11:30 बजे आयोजित कर रहा है. यह इवेंट कैलिफॉर्निया स्थित ऐप्पल हेडक्वॉर्टर Apple Park में हो रहा है. इस इवेंट को आप कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म apple.com और Apple TV app पर देख सकते हैं.

Tags: Apple, Apple Iphone 13, Iphone

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *