Akshay Kumar’s dog ‘Cleo’ passed away, emotional post surfaced! अक्षय कुमार के डॉगी ‘क्लियो’ का निधन, 12 साल से था साथ, सामने आया इमोशनल पोस्ट!

bredcrumb

News

oi-Salman Khan

|

अक्षय
कुमार
और
ट्विंकल
खन्ना
का
एक
पोस्ट
इस
वक्त
काफी
चर्चा
में
है
जिसमें
उन्होने
दुख
व्यक्त
किया
है।
दरअसल
उनका
कोई
करीबी
इस
दुनिया
से
जा
चुका
है।
हम
बात
कर
रहे
हैं
अक्षय
कुमार
के
पालतू
डॉगी
क्लियो
की,
जो
12
साल
से
उनके
साथ
था।
हालांकि
अब
वो
इस
दुनिया
में
नहीं
रहा
है।
अक्षय
और
ट्विंकल
ने
इंस्टाग्राम
पर
भावनात्मक
पोस्ट
में
अपने
दोस्त
को
लेकर
शोक
व्यक्त
किया
है।

Women's Day 2022- महिला दिवस पर अजय देवगन समेत इन सितारों ने किया विश, सामने आए पोस्ट!Women’s
Day
2022-
महिला
दिवस
पर
अजय
देवगन
समेत
इन
सितारों
ने
किया
विश,
सामने
आए
पोस्ट!

अक्षय
कुमार
ने
डॉगी
की
एक
तस्वीर
के
साथ
अपनी
और
ट्विंकल
की
तस्वीर
साझा
की
है
जिसमें
दोनों
क्लियो
को
दुलारते
हुए
नजर

रहे
हैं
और
ये
एक
पुरानी
तस्वीर
है।
वे
कहते
हैं
कि..
‘कुत्ते
हमारे
दिलों
पर
पंजा
के
निशान
छोड़ते
हैं।
आपने
आज
हमारे
दिल
का
एक
हिस्सा
अपने
साथ
ले
लिया।
वहाँ
आराम
करो,
क्लियो।
तुम
याद
आओगे।”

akshay kumar, अक्षय कुमार

ट्विंकल
ने
दो
वीडियो
और
क्लियो
की
एक
फोटो
शेयर
की।
एक
क्लिप
में
उन्हें
क्लियो
को
ब्रश
करते
हुए
देखा
जा
सकता
है।
उसने
लिखा
कि
उसने
जर्मन
शेफर्ड
के
साथ
“12
अद्भुत
वर्ष”
बिताए
हैं
और
अब
अपने
पालतू
जानवर
की
मृत्यु
के
बाद,

उसका
दिल
“एक
ही
समय
में
भारी
और
खाली”
महसूस
करता
है।
हमारी
खूबसूरत
क्लियो
का
निधन
हो
गया।”
इसके
बाद
सोशल
मीडिया
पर
अक्षय
कुमार
के
फैंस
और
पेट
लवर्स
कमेंट
कर
रहे
हैं।

बता
दें
कि
अक्षय
कुमार
इस
वक्त
अपनी
फिल्म
बच्चन
पांडे
को
लेकर
काफी
चर्चा
में
हैं
और
ये
फिल्म
लंबे
समय
से
बन
रही
है।
फिल्म
के
गाने
काफी
पसंद
किए
जा
रहे
हैं।
इस
फिल्म
में
जैकलीन
फर्नांडीज
और
कृति
सैनन
भी
नजर
आने
वाली
हैं।

  • अक्षय
    कुमार
    को
    ऐसे
    मिला
    ‘बच्चन
    पांडे’
    का
    खतरनाक
    लुक,
    हर
    दिन
    लगता
    था
    दो
    घंटे
    का
    समय
  • ‘बच्चन
    पांडे’
    का
    गाना
    सारे
    बोलो
    बेवफा
    VIDEO
    :
    अक्षय
    कुमार
    की
    एनर्जी
    देख
    झूम
    उठेंगे
    आप!
  • विद्युत
    जामवाल
    ने
    डाला
    आंखों
    पर
    पिघलता
    मोम,
    अक्षय
    कुमार
    बोले-
    भयानक
    लेकर

    रहा
    हूं
    VIDEO
  • अक्षय
    कुमार,
    शाहरुख,
    सलमान
    के
    साथ
    बॉक्स
    ऑफिस
    पर
    आग
    लगाने
    को
    तैयार
    है
    यशराज
    फिल्म्स-
    5
    बिग
    बजट
    फिल्में
    तैयार
  • ‘फिलहाल’
    के
    बाद
    फिर
    से
    बन
    गई
    अक्षय
    कुमार
    और
    बी
    प्राक
    की
    जोड़,
    जल्द
    होगा
    धमाका!
  • अक्षय
    कुमार,
    अजय
    देवगन
    और
    अन्य
    बॉलीवुड
    सेलेब्स
    ने
    ऑस्ट्रेलियाई
    क्रिकेट
    लीजेंड
    शेन
    वार्न
    के
    निधन
    पर
    जताया
    शोक
  • अक्षय
    कुमार
    ने
    बदल
    दी
    पृथ्वीराज
    की
    रिलीज़
    डेट,
    बिना
    त्योहार
    के
    मनेगा
    अक्षय
    फेस्टिवल,
    नए
    पोस्टर
    के
    साथ
    एलान
  • बच्चन
    पांडे
    की
    ‘मेरी
    जान
    मेरी
    जान’
    सांग
    में
    अक्षय
    कुमार
    और
    कृति
    सेनन
    का
    रोमांस,
    देखिए
    VIDEO
  • अक्षय
    कुमार
    के
    ‘बच्चन
    पांडे’
    ट्रेलर
    से
    उत्तरप्रदेश
    पुलिस
    ने
    ली
    प्रेरणा,
    कहा-‘भौकाल
    और
    भय
    सिर्फ
    कानून
    का
    चलेगा’
  • ’बच्चन
    पांडे’
    का
    दमदार
    सॉन्ग
    ‘मार
    खाएगा’
    हुआ
    रिलीज,
    इविल
    गैंगस्टर
    लग
    रहे
    हैं
    अक्षय
    कुमार!
  • अक्षय
    कुमार
    स्टारर
    ‘बच्चन
    पांडे’
    के
    ट्रेलर
    को
    मिल
    रही
    है
    रिकॉर्डतोड़
    प्रतिक्रिया,
    पहला
    गाना
    रिलीज
    को
    तैयार
  • अक्षय
    कुमार
    के
    साथ
    काम
    करने
    को
    लेकर
    उत्साहित
    हैं
    टाइगर
    श्रॉफ-
    कहा,
    ‘अक्षय
    सर
    ओरिजनल
    एक्शन
    हीरो
    हैं’

English summary

Bollywood Superstar Akshay Kumar’s dog ‘Cleo’ passed away, emotional post surfaced! Read the details which is viral now.

Story first published: Tuesday, March 8, 2022, 14:56 [IST]

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *