440 अंक लुढ़का Sensex, निफ्टी 15 हजार के नीचे हुआ बंद-share-market-live-nifty-closes-below-15000-sensex-near-50000-nodvkj – News18 हिंदी

नई दिल्ली. वैश्विक शेयर बाजारों में आई गिरावट से शुक्रवार को घरेलू बाजार में भी दबाव रहा. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. कारोबार के अंत में शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 440.76 अंक यानी 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 50405.32 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 142.65 अंक यानी 0.95 फीसदी नीचे 14938.10 के स्तर पर बंद हुआ.

वैश्विक शेयर बाजारों में आई गिरावट

अमेरिकी बॉन्ड यील्ड बढ़ने के कारण निक्केई इंडेक्स 1.52 प्रतिशत नीचे 28,489 पर कारोबार कर रहा है जबकि जापान की करेंसी येन 8 महीने के सबसे निचले स्तर पर आ गई है. वहीं, हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 341 अंकों की गिरावट के साथ 28,895 पर कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें- EPFO ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रॉनिक सुविधा, इन कर्मचारियों को होगा फायदा, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

MTAR IPO: अंतिम दिन 87 गुना सब्सक्राइब हुआ आईपीओ

एमटीएआर टेक्नोलॉजी के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है. इश्यू के अंतिम दिन 5 मार्च को दोपहर 2 बजे तक आईपीओ करीब 87 गुना सब्सक्राइब हो गया है.

ये भी पढ़ें- Indian Railway: आज से दिल्ली सहित इन रेलवे स्टेशनों पर तीन गुने महंगे हुए टिकट, देखें कितने बढ़ गए रेट

इकोनॉमी में गति देखने को मिल रही है

वित्त मंत्री ने शुक्रवार को अपने एक बयान में कहा है कि इकोनॉमी में गति देखने को मिल रही है. कोविड की वजह से अभी भी ग्रोथ को लेकर चुनौतियां हैं। देश में देश में 18-20 वैक्सीन के विकास पर काम जारी है.  सब्सिडी बढ़ने से FY21 ग्रोथ प्रभावित हुई है. मांग में रिकवरी से कोर महंगाई में बढ़त आई है। कोरोना के दूसरे लहर से बचने की कोशिश जारी है.

Tags: BSE Sensex, Nifty, Sensex, Share market

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *