भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में इन दिनों होली सॉन्ग्स (Bhojpuri Holi Songs) छाए हुए हैं. सिंगर्स और एक्टर्स एक के बाद एक गाने रिलीज कर रहे हैं, जो कि रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा जाते हैं और खूब धमाल मचाते हैं. इसी कड़ी में खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) और एक्ट्रेस महिमा सिंह (Mahima Singh) का नया म्यूजिक वीडियो ‘भतार सखी बहरे बा’ (Bhatar Sakhi Bahre Ba) भी शामिल हो गया है, जिसमें दोनों ही एक्टर्स के बीच जबरदस्त रोमांस का डोज देखने के लिए मिल रहा है. इनके रोमांस के तड़के ने तो दर्शकों का दिल ही जीत लिया है. इसे दर्शकों की ओर से काफी पसंद भी किया जा रहा है.
भोजपुरी गाना (Bhojpuri gaana) ‘भतार सखी बहरे बा’ (Bhatar Sakhi Bahre Ba) के वीडियो को वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है, इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि खेसारी के साथ एक्ट्रेस महिमा सिंह (Mahima Singh) और रितु चौहान (Ritu Chauhan) हैं, जो आपस में बातें करके जमकर ठुमके लगा रही हैं. इसे खाटी भोजपुरिया स्टाइल में फिल्माया गया है. वहीं, एक्टर भी अपने पुराने अंदाज में जमकर ठुमके लगा रहे हैं. महिमा अपनी को-एक्ट्रेस रितु से कहती दिख रही हैं कि ‘मुझसे अच्छा तो तुमको पति मिला है, रंग कौन लगाएगा मेरा पति तो दोस्त बाहर है’. ऐसे ही कहकर वो जमकर लटके-झटके दिखा रही हैं. इसमें एक्ट्रेस साड़ी बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं और खेसारी-महिमा सिंह (Khesari lal yadav-Mahima singh) की रोमांटिक कैमिस्ट्री का तो कोई जवाब नहीं है. दोनों जबरदस्त रोमांस का तड़का लगा रहे हैं.
खेसारी लाल और महिमा सिंह के वीडियो सॉन्ग (Mahima Singh Video Song) ‘भतार सखी बहरे बा’ (Bhatar Sakhi Bahre Ba) को खबर लिखे जाने तक दो लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 35 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. दर्शकों की ओर से इसे शानदार रिस्पांस मिल रहा है. फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Women’s Day पर Rani chatterjee ने लिखा महिलाओं के लिए पोस्ट, कहा- ‘औरतें मुसीबतों से नहीं भागतीं’
अगर भोजपुरी गाना ‘भतार सखी बहरे बा’ (Bhatar Sakhi Bahre Ba) के मेकिंग की बात की जाए तो इसे खेसारी लाल यादव ने अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया है. इसके साथ ही महिमा सिंह और रितु चौहान पर फिल्माया गया है. इसके लिरिक्स यादव मुकेश ने लिखे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर रौशन हेगड़े हैं और वीडियो डायरेक्टर आर्यन देव हैं.
यह भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं भोजपुरी यूट्यूब क्वीन Amrapali Dubey का निक नेम? खेसारी ने लाइव वीडियो में किया खुलासा
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Bhojpuri, Bhojpuri gaana, Khesari lal yadav, Mahima singh