बेहद खूबसूरत थी किरण… मगर इस बात के लिए नहीं हुई राजी तो पिता ने कर दिया बड़ा कांड!

गोपालगंज. ऑनर कीलिंग में 19 साल की युवती किरण कुमारी की गला रेतकर हत्या किए जाने के मामले में एसपी आनंद कुमार ने एसआइटी का गठन कर दिया है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व गठित एसआइटी ने फरार लड़की पिता और चाचा समेत अन्य अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है.वहीं, इस हत्याकांड के मामले में मृत युवती की मां कमलावती देवी ने अपने पति और मृत युवती के पिता इंद्रदेव राम, चाचा अरमदेव राम, बड़े पापा रामाज्ञा और और तिरविरवा गांव के रहनेवाले एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. एसपी ने कहा कि इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को लोकेशन मिले हैं, जल्द ही सभी नामजद आरोपी गिरफ्तार कर लिये जायेंगे.

बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में रविवार की रात किरण कुमारी की हत्या कर दी गयी. मृत युवती की मां कमलावती देवी का आरोप है कि किरण कुमारी पूरे परिवार में बेहद खूबसूरत थी. उसकी शादी पिता इंद्रदेव राम किसी और के साथ करना चाहते थे, जहां किरण कुमारी शादी करने के लिए तैयार नहीं थी. रविवार को पूरे दिन लड़की को उसके पिता और चाचा समेत अन्य लोगों ने मनाने की कोशिश की.

जब युवती जिद पर अड़ी रही और नहीं मानी तो रात में शराब पीकर उसके पिता इंद्रदेव राम, चाचा अरमदेव राम, बड़े पापा रामाज्ञा और और तिरविरवा गांव के रहनेवाले एक अन्य व्यक्ति पहुंचे और कमरे में सो रही युवती की पिटाई शुरू कर दी. जान बचाकर भागने की कोशिश करने पर किरण कुमारी को चारों ने पकड़ लिया और गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के बाद घर के पास खेत में शव को फेंककर सभी आरोपी फरार हो गये. सोमवार की सुबह घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में तफ्तीश में जुट गयी.

वहीं, किरण कुमारी की हत्या के बाद पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि किरण गोपालगंज के एक लड़के को पसंद करती थी और उसी से शादी करना चाहती थी. प्रेमी ने किरण कुमारी को एक मोबाइल भी दिया था, जिससे वह बात करती थी. किरण के इस रिश्ते को उसके पिता और चाचा समेत अन्य लोगों को नागवार गुजरा. पहले मनाने की कोशिशें की गयीं, लेकिन किरण ने बात मानने से इंकार कर दिया. जिसके बाद शराब के नशे में आकर चारों ने मिलकर किरण को मौत के घाट उतार दिया.

आपके शहर से (गोपालगंज)

  • बेहद खूबसूरत थी किरण... मगर इस बात के लिए नहीं हुई राजी तो पिता ने कर दिया बड़ा कांड!

    बेहद खूबसूरत थी किरण… मगर इस बात के लिए नहीं हुई राजी तो पिता ने कर दिया बड़ा कांड!

  • BJP सांसद ने मुकेश सहनी को चेताया, 'UP में शेर बनते फिर रहे थे न, अब जुलाई में गिड़गिड़ाएंगे'

    BJP सांसद ने मुकेश सहनी को चेताया, ‘UP में शेर बनते फिर रहे थे न, अब जुलाई में गिड़गिड़ाएंगे’

  • बिहार में शराबबन्दी: साढ़े 3 लाख केस, सवा लाख ट्रायल..अब तक 1129 लोगों को मिली सजा

    बिहार में शराबबन्दी: साढ़े 3 लाख केस, सवा लाख ट्रायल..अब तक 1129 लोगों को मिली सजा

  • Exit Poll: उतर प्रदेश का गणित देखते ही बोले BJP विधायक- बिहार में भी अपनाओ योगी मॉडल

    Exit Poll: उतर प्रदेश का गणित देखते ही बोले BJP विधायक- बिहार में भी अपनाओ योगी मॉडल

  • हलखोरी यादव ने दूध बेचकर बेटियों को पढ़ाया, 2 बनीं अफसर और 1 टीचर

    हलखोरी यादव ने दूध बेचकर बेटियों को पढ़ाया, 2 बनीं अफसर और 1 टीचर

  • उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर व गोवा के चुनाव परिणाम क्या बिहार की राजनीति पर असर डालेंगे?

    उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर व गोवा के चुनाव परिणाम क्या बिहार की राजनीति पर असर डालेंगे?

  • Women Day: बोझ नहीं वरदान हैं बेटियां, पढ़ें बिहार की 'वर्दी वाली सात बहनों' की सक्सेस स्टोरी

    Women Day: बोझ नहीं वरदान हैं बेटियां, पढ़ें बिहार की ‘वर्दी वाली सात बहनों’ की सक्सेस स्टोरी

  • ड्राइवर से लेकर TTE तक महिला, बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर दिखी Women Day की तस्वीर

    ड्राइवर से लेकर TTE तक महिला, बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर दिखी Women Day की तस्वीर

  • Amazing: काजल ने दूसरी बार की लव मैरिज, गोद में बच्चा ले लवर कन्हैया कुमार के साथ लिए 7 फेरे

    Amazing: काजल ने दूसरी बार की लव मैरिज, गोद में बच्चा ले लवर कन्हैया कुमार के साथ लिए 7 फेरे

  • International Women's Day 2022: बिहार में आज आसमान से जमीन तक पर महिला शक्ति का दबदबा

    International Women’s Day 2022: बिहार में आज आसमान से जमीन तक पर महिला शक्ति का दबदबा

  • पटना पुलिस के हत्थे चढ़ा प्रतियोगी परीक्षा में सेटिंग करने वाला गिरोह, कोलकाता तक जुड़े हैं तार

    पटना पुलिस के हत्थे चढ़ा प्रतियोगी परीक्षा में सेटिंग करने वाला गिरोह, कोलकाता तक जुड़े हैं तार

Tags: Bihar News, Bihar News in hindi, Gopalganj news, Gopalganj Police, Honour killing

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *