गोपालगंज. ऑनर कीलिंग में 19 साल की युवती किरण कुमारी की गला रेतकर हत्या किए जाने के मामले में एसपी आनंद कुमार ने एसआइटी का गठन कर दिया है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व गठित एसआइटी ने फरार लड़की पिता और चाचा समेत अन्य अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है.वहीं, इस हत्याकांड के मामले में मृत युवती की मां कमलावती देवी ने अपने पति और मृत युवती के पिता इंद्रदेव राम, चाचा अरमदेव राम, बड़े पापा रामाज्ञा और और तिरविरवा गांव के रहनेवाले एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. एसपी ने कहा कि इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को लोकेशन मिले हैं, जल्द ही सभी नामजद आरोपी गिरफ्तार कर लिये जायेंगे.
बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में रविवार की रात किरण कुमारी की हत्या कर दी गयी. मृत युवती की मां कमलावती देवी का आरोप है कि किरण कुमारी पूरे परिवार में बेहद खूबसूरत थी. उसकी शादी पिता इंद्रदेव राम किसी और के साथ करना चाहते थे, जहां किरण कुमारी शादी करने के लिए तैयार नहीं थी. रविवार को पूरे दिन लड़की को उसके पिता और चाचा समेत अन्य लोगों ने मनाने की कोशिश की.
जब युवती जिद पर अड़ी रही और नहीं मानी तो रात में शराब पीकर उसके पिता इंद्रदेव राम, चाचा अरमदेव राम, बड़े पापा रामाज्ञा और और तिरविरवा गांव के रहनेवाले एक अन्य व्यक्ति पहुंचे और कमरे में सो रही युवती की पिटाई शुरू कर दी. जान बचाकर भागने की कोशिश करने पर किरण कुमारी को चारों ने पकड़ लिया और गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के बाद घर के पास खेत में शव को फेंककर सभी आरोपी फरार हो गये. सोमवार की सुबह घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में तफ्तीश में जुट गयी.
वहीं, किरण कुमारी की हत्या के बाद पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि किरण गोपालगंज के एक लड़के को पसंद करती थी और उसी से शादी करना चाहती थी. प्रेमी ने किरण कुमारी को एक मोबाइल भी दिया था, जिससे वह बात करती थी. किरण के इस रिश्ते को उसके पिता और चाचा समेत अन्य लोगों को नागवार गुजरा. पहले मनाने की कोशिशें की गयीं, लेकिन किरण ने बात मानने से इंकार कर दिया. जिसके बाद शराब के नशे में आकर चारों ने मिलकर किरण को मौत के घाट उतार दिया.
आपके शहर से (गोपालगंज)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Bihar News, Bihar News in hindi, Gopalganj news, Gopalganj Police, Honour killing