बिना इंटरनेट भी Google Maps आपको बताएगा रास्ता, फॉलो करें ये ट्रिक

Google Maps Offline Use: तकनीक ने हमारी दुनिया और जीवन, दोनों को बहुत आसान बना दिया है. किसी भी दूर या अंजान जगहों पर जाने के लिए न तो अब रास्ता भटकने की जरूरत है और न ही बार-बार किसी से रास्ता पूछने की. बस अपने मोबाइल फोन में गूगल मैप्स ऐप में लोकेशन डालों और चल पड़ो. रास्ता बताने का काम गूगल करता रहेगा. गूगल मैप्स के कारण अब सफर के दौरान रास्ता भटकने की चिंता से छुटकारा मिल गया है. नए किसी नए शहर में होने पर इसकी जरूरत और बढ़ जाती है. ऐप के सही ढंग से काम करने के लिए तेज इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है. लेकिन परेशानी तब होती है, जब आपके पास इंटरनेट नहीं होता है.

नए शहर या किसी अनजान रास्ते पर होते हुए अगर गूगल मैप्स काम करना बंद कर दे तो काफी परेशानी हो सकती है. नेट पैक खत्म होने के दौरान अंजान रास्तों पर भटकने का डर बना रहता है. अगर आप भी कुछ ऐसी ही समस्या का सामना करते हैं तो अब इसका हल आपके हाथ में ही है. अब आप बिना इंटरनेट के भी गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

बिना इंटरनेट करें इस्तेमाल
आप गूगल मैप को ऑफलाइन (Google Maps Offline) भी यानी बिना इंटरनेट के इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने डेस्टिनेशन को सेव करके रखना होगा. बाद में आप इसका इस्तेमाल ऑफलाइन होकर भी कर सकते हैं और यह बिल्कुल ऑनलाइन की तरह ही काम करेगा.

यह भी पढ़ें- Women’s Day 2022: वुमेन्स डे पर महिलाओं को दें यादगार उपहार, ये हैं बेस्ट गिफ्ट ऑप्शन

ऑफलाइन मैप आपके फोन की इंटरनल मैमोरी में डाउनलोड हो जाता है. ध्यान रखें कि ऑफलाइन मैप को आप केवल 15 दिन तक ही सेव करके रख सकते हैं. 15 दिन बाद आपको इसे फिर से डाउनलोड करना होता है. गूगल आपके मैप्स को ऑटोमेटिक अपडेट भी करता है. आपके द्वारा सेव किया गया डेस्टिनेशन Wi-fi के जरिए अपडेट भी होता रहता है, अगर Wi-Fi कनेक्टिविटी नहीं मिली तो यह एक्सपायर हो जाएगा.

इस तरीके से मैप के डाउनलोड होने के बाद आप स्लो इंटरनेट कनेक्शन या इंटरनेट कनेक्शन नहीं होने की स्थिति में भी आराम से गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस तरह करें इस्तेमाल
अपने एंड्रॉयड फोन पर गूगल मैप्स ओपन करें.
कन्फर्म कर लें कि आप इंटरनेट से जुड़े हुए हैं और गूगल मैप्स में साइन इन हैं.
जहां जाना चाहते हैं उस शहर या जगह को सर्च करें.
नीचे जगह का नाम या अड्रेस टाइप करें.
इसके बाद ऊपर दिए गए मोर (More) ऑप्शन पर टैप करें.
यहां आपको सर्च किए गए जगह के मैप को ऑफलाइन डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा.
इस तरह आप अपने डेस्टिनेशन को 15 दिन तक डाउनलोड करके रख सकते हैं.

आईफोन/आईपैड में ऐसे करें डाउनलोड
अपने आईफोन या आईपैड पर गूगल मैप्स ओपन करें.
जांच लें कि आप इंटरनेट से जुड़े हैं और गूगल मैप्स में साइन इन हैं.
जिस जगह जाना चाहते हैं उसे सर्च करें.
नीचे जगह का नाम या अड्रेस टाइप करें.
इसके बाद ऊपर दिए गए मोर ऑप्शन पर टैप करें.
यहां आपको मैप ऑफलाइन डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा.

Tags: Google apps, Google maps, Google Play Store, Mobile apps

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *