​​जानिए आखिर क्यों मनाया जाता है International Women's Day, ये है इसके पीछे का इतिहास

<p style="text-align: justify;"><span class="gmail_default">​</span>प्रत्येक वर्ष 08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. महिला दिवस का दिन सब महिलाओं को समर्पित करते है. इस दिन हम ऐसी महिलाओं को याद करते हैं जिन्होंने देश का नाम रोशन किया है, अपनी एक खास छवि छोड़ी है और खास बात ये कि इस दिन उन महिलाओं को याद किया जाता है, जिन्होंने अपने जज्बे के साथ आगे बढ़ कर कई शिखर हासिल की होती हैं. साथ ही हर परिवार अपने घर की महिलाओं को इस दिन पर शुभकामनाएं देकर सेलिब्रेट करता है. इस लेख में हम जानेंगे, इस दिवस के इतिहास के बारे में.</p>
<p style="text-align: justify;">हर साल हम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाते है और इस दिन देश-दुनिया के लोग महिलाओं को शुभकामनाएं देकर उनको स्पेशल फील कराते हैं. इतिहास में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस न्यूयॉर्क में एक राजनीतिक कार्यक्रम के रूप में 28 फरवरी 1909 में मनाया गया था, इस हिसाब से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एक सदी पुराना है.</p>
<p style="text-align: justify;">इसके बाद सोवियत संघ ने इस दिन को एक राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर दिया. उसी दिन से लेकर आज तक कई देश अपने यहां अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मना रहे हैं. शुरुआत में कुछ लोग इस दिन पर पर्पल कलर के रिबन को पहनकर सेलिब्रेट किया करते थे.</p>
<p style="text-align: justify;">दुनियाभर में महिलाओं के खिलाफ भेदभाव को खत्म करने के लिए खास तौर से इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है. साथ ही इस दिन को इसलिए भी सेलिब्रेट किया जाता है, ताकि महिलाओं के विकास पर गौर किया जाए और उनकी उपलब्धियों पर भी ध्यान दिया जाए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="​​बीओबी में निकली इस भर्ती में शामिल होने का अंतिम मौका, रिटायर्ड बैंक कर्मी भी कर सकते हैं आवेदन" href="https://www.abplive.com/education/jobs/bank-of-baroda-recruitment-2022-apply-for-bc-supervisor-last-day-today-2076547" target="_blank" rel="noopener">​​बीओबी में निकली इस भर्ती में शामिल होने का अंतिम मौका, रिटायर्ड बैंक कर्मी भी कर सकते हैं आवेदन</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="​आरबीआई में की जाएगी बंपर पदों पर भर्ती, आवेदन करने का आज आखिरी मौका" href="https://www.abplive.com/education/jobs/reserve-bank-of-india-vacancy-2022-on-the-post-of-assistant-last-day-today-2076532" target="_blank" rel="noopener">​आरबीआई में की जाएगी बंपर पदों पर भर्ती, आवेदन करने का आज आखिरी मौका</a></strong></p>

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *