कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के साथ अपने संबंधों को लेकर चल रही कड़वाहट की अटकलों के बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और उनके भतीजे के साथ मंच साझा किया है. कोलकाता में मंगलवार को प्रशांत किशोर टीएमसी की बैठक में शामिल हुए. तृणमूल कांग्रेस राज्य समिति की इस मीटिंग में प्रशांत किशोर के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
प्रशांत किशोर का संगठन I-PAC तृणमूल कांग्रेस के अंदर एक कथित झगड़े में फंस गया है और इसकी वजह है ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और वे अपने महत्वाकांक्षी भतीजे से सावधान रहती हैं.
दरअसल अभिषेक बनर्जी को पार्टी और I-PAC के बीच मुख्य संपर्क के रूप में देखा जाता है. प्रशांत किशोर के संगठन I-PAC ने पिछले साल बंगाल चुनाव में शानदार जीत के लिए टीएमसी के साथ काम किया है.
पायलट की सूझबूझ से बची मेरी जान…ममता बनर्जी का दावा- हादसे का शिकार हो सकता था मेरा विमान
पार्टी में ‘वन मैन, वन पोस्ट’ की नीति को बढ़ावा देने के मुद्दे पर अभिषेक बनर्जी और ममता बनर्जी में तकरार बढ़ गई है. क्योंकि पार्टी के कुछ पुराने नेता और सरकार में बैठे लोग इस नीति से नाराज बताए जा रहे हैं. जबकि अभिषेक बनर्जी इस पॉलिसी का सपोर्ट कर रहे हैं.
इससे पहले पिछले महीने, टीएमसी नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य और I-PAC के बीच सार्वजनिक रूप से विवाद छिड़ गया था. जब उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर की टीम द्वारा उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स का दुरुपयोग किया गया.
हालांकि I-PAC ने इन आरोपों से इनकार कर दिया और कहा, “I-PAC @AITCofficial या उसके किसी भी नेता की किसी भी डिजिटल प्रॉपर्टी को नहीं संभालता है. इसलिए ऐसा दावा करने वाला कोई भी व्यक्ति या तो बेख़बर है या स्पष्ट रूप से झूठ बोल रहा है.”
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Mamata banerjee, Prashant Kishor, TMC