<p style="text-align: justify;"><span class="gmail_default"></span>अगर आप भी लिटरेचर पढ़ने में रुचि रखते है, कविता-कहानियां पढ़ना पसंद करते है और पत्र गढ़ने में आपकी खास रुचि है, तो आप भी इंग्लिश लिटरेचर में डिग्री लेकर के अपना करियर इसी में बना सकते हैं. इंग्लिश लिटरेचर में डिग्री लेने से आप शेक्सपियर, टॉल्स्टॉय, इलियट, क्रिस्टी जैसे कई महान साहित्यकारों की दुनिया के बारे में जानने और समझने लगेंगे और इस दौरान आप में क्रिएटिव स्किल्स भी डेवलप होने लगेंगे और आप बाकी लोगों से अलग दिखने लगते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">आप अपने विचारों या भावनाओं को बेहतर तरीके से व्यक्त कर सकते है जब आपका क्रिएटिव होकर सोचने लगते है और आपके सामने ढ़ेर सारे करियर ऑप्शन भी आ जाते हैं. आप अपनी पसंद के अनुसार अपने करियर की दिशा चुन सकते है. इस लेख के माध्यम से आपको पता चलेगा कि इंग्लिश लिटरेचर में डिग्री आप कैसे ले सकते हैं? इस कोर्स के बाद आपके लिए कौन कौन से करियर ऑप्शन्स खुल कर आते है और इंग्लिश लिटरेचर कोर्स के लिए भारत में बेहतरीन इंस्टीट्यूट कौन से है?</p>
<p style="text-align: justify;">इंग्लिश लिटरेचर में डिग्री लेने के लिए सबसे पहले आपको बीए इंग्लिश ऑनर्स की डिग्री लेनी होगी. इस डिग्री कोर्स को 3 साल में पूरा किया जा सकता है. अगर आप स्क्रिप्ट राइटिंग, टीचिंग, जर्नलिज्म या किसी भी अन्य संबंधित क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो आपको यह कोर्स कर सकते है. इस क्षेत्र में सफल होने के लिए उम्मीदवार में धैर्य और समर्पण, ये दो भावनाएं होनी चाहिए. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% के साथ 10+2 या पास होना आवश्यक है. इसके अलावा हाई स्कूल में मुख्य विषय के रूप में अंग्रेजी का होना अनिवार्य है. आमतौर पर उम्मीदवारों को एडमिशन योग्यता और एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर दिया जाता है. इंग्लिश लिटरेचर की डिग्री के बाद करियर बनाने के बहुत सारे ऑप्शन खुल जाते हैं जिससे आप अच्छी कमाई भी कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>टॉप करियर ऑप्शंस इस प्रकार हैं</strong><br />कम्यूनिकेशन पत्रकारिता की जान है और इंग्लिश ऑनर्स करने के बाद आप पत्रकार बनकर लेखन और संपादन जैसे काम आसानी से कर सकते हैं. डिजिटल दुनिया में कंटेंट के रोल को ना नहीं कहा जा सकता है. डिजिटल कंटेंट राइटर्स और ब्लॉगर की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. यदि आप भी लेखन में रुचि रखते है तो कंटेंट राइटिंग एक बेहतरीन करियर विकल्प साबित हो सकता है. अंग्रेजी लिटरेचर में डिग्री के बाद एकेडमिक फील्ड सबसे अच्छा करियर ऑप्शन माना जाता है. अगर आपमें भी शिक्षा देने का जुनून है तो आप इसमें करियर बना सकते है. इंग्लिश ऑनर्स के बाद आप बीएड या समकक्ष कोर्स कर टीचिंग का प्रोफेशन चुन सकते हैं. इन सभी क्षेत्रों में आपको एक स्मार्ट सैलरी पैकेज मिलता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये है भारत के टॉप इंस्टीट्यूशन, जहां से आप लिटरेचर में डिग्री हासिल कर सकते है</strong></p>
<ul style="text-align: justify;">
<li>रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय</li>
<li>हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली</li>
<li>सेंट स्टीफेंस कॉलेज</li>
<li>हैदराबाद यूनिवर्सिटी</li>
<li>प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय, कोलकाता</li>
<li>सोफिया कॉलेज</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="बीओबी में निकली इस भर्ती में शामिल होने का अंतिम मौका, रिटायर्ड बैंक कर्मी भी कर सकते हैं आवेदन" href="https://www.abplive.com/education/jobs/bank-of-baroda-recruitment-2022-apply-for-bc-supervisor-last-day-today-2076547" target="_blank" rel="noopener">बीओबी में निकली इस भर्ती में शामिल होने का अंतिम मौका, रिटायर्ड बैंक कर्मी भी कर सकते हैं आवेदन</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="आरबीआई में की जाएगी बंपर पदों पर भर्ती, आवेदन करने का आज आखिरी मौका" href="https://www.abplive.com/education/jobs/reserve-bank-of-india-vacancy-2022-on-the-post-of-assistant-last-day-today-2076532" target="_blank" rel="noopener">आरबीआई में की जाएगी बंपर पदों पर भर्ती, आवेदन करने का आज आखिरी मौका</a></strong></p>