नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर अपनी पत्नी को बधाई देते हुए ज़ेरोधा के नितिन कामथ (Zerodha’s Nithin Kamath) ने अपनी पत्नी की ब्रेस्ट कैंसर से लड़ने और जीतने की यात्रा से मिली सीख साझा की. उन्हें नवंबर 2021 में पता चला था कि उनकी पत्नी को ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) है.
एक ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, “मेरी पत्नी, सीमा को पिछले नवंबर में स्तन कैंसर का पता चला था. अब उन्होंने कैंसर और इससे जुड़ी नियमित स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) और समग्र स्वास्थ्य (Overall health) और कल्याण (Well being) के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अब तक की अपनी यात्रा और सीख लोगों के साथ शेयर करने का फैसला किया है. हैप्पी महिला दिवस.”
ये भी पढ़ें – डॉलर के मुकाबले रुपये के 80-82 तक गिरने की आशंका, ऐसा हुआ तो क्या होगा? जानिए
नितिन की पत्नी ने लोगों को दी सीख
अपनी इस जर्नी के बारे में उनकी पत्नी सीमा ने एक ब्लॉग में लिखा, “मैंने स्वस्थ रहने के लिए हर संभव कोशिश की और नवंबर 2021 तक (जब मुझे ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता नहीं था) मुझे लगता था कि कोई भी मुझे शारीरिक रूप से धीमा नहीं कर सकता. स्टेज 2 का कैंसर था और यह 2 से अधिक पुराना नहीं था. डायग्नोसिस के पिछले कुछ महीने काफी धुंधले और भावनात्मक रूप से रोलर कोस्टर की तरह रहे हैं.”
उन्हें अपने कैंसर के बारे में कैसे पता चला? इस पर उन्होंने कहा कि वह कई वर्षों तक नियमित रूप से पूरे शरीर का हेल्थ चेकअप करवाती थीं. मैमोग्राम में उसके दाहिने स्तन में एक छोटी सी गांठ दिखाई दी थी. भले ही उन्हें कोई लक्षण नहीं दिखे थे, फिर भी एक ऑन्कोलॉजिस्ट (Oncologist) से मिलने का फैसला किया, जिसने बायोप्सी की. बायोप्सी के बाद एक PET स्कैन किया, जिसमें पुष्टि हुई कि गांठ दरअसल कैंसर था.
ये भी पढ़ें – EPFO ने महिलाओं को लेकर सभी कंपनियों से ये जरूरी काम करने को कहा, जानिए डिटेल
नितिन और सीमा दोनों एक साथ गंजे हो गए. नितिन तब तक गंजा रहने के लिए तैयार थे, जब तक कि उसकी पत्नी के बाल फिर से न उग आए. सीमा ने कहा, “मेरे आससास गंजे नितिन के होने से मुझे लगा कि ये नई तरह का हेयरस्टाइल है. मैं अपने कीमो के बाद गंजा रहना जारी नहीं रखूंगी.”
रेगुलर हेल्थ चेकअप कराते रहें
अपनी पोस्ट में सीमा ने लिखा, “आज कैंसर का इलाज संभव है, जब तक कि इसका पता चलने में बहुत देर न हो जाए. मैं हर मौके का इस्तेमाल लोगों को ये बताने के लिए कर रही हूं कि भले ही आप स्वस्थ दिखें और महसूस करें, लेकिन आपको हेल्थ चेकअप जरूर करवाना चाहिए. मुझे अच्छा लगेगा यदि आप इस इस लेख को पढ़ने के बाद ये सीख साथ लेकर जाएं और लोगों को रेगुलर हेल्थ चेकअप के महत्व को बारे में बताएं.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Cancer Survivor, Health Insurance