मुंबईः रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग (Russia Ukrain War) ने हर किसी को चिंता में डाल दिया है. दोनों देशों के बीच 10 दिनों स जंग जारी है. इस जंग को खत्म करने के लिए ना तो पुतिन और ना ही जेलेंस्की कोई भी पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है. हर गुजरते दिन के साथ यू्क्रेन पर खतरा बढ़ता जा रहा है. भीषण घमासान के बीच हाल ही में एक हॉलीवुड एक्टर Sean Penn ने यूक्रेन में डॉक्यूमेंट्री शूट करने की दिलेरी दिखाई है. उन्होंने भयंकर जंग के बीच रह कर यहां के लोगों का हाल और पूरे यूक्रेन के हालात नजदीक से देखे और इसे कैमरे में भी कैद किया है.
उन्होंने यूक्रेन के हालात पेश करते हुए यहां के दर्दनाक हाल लोगों को बताए हैं. उन्होंने यूक्रेन में अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि यहां कैसे लोग डर और भय के साये में जी रहे हैं. उन्होंने CNN से बातचीत में यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) की खूब तारीफ की और कहा कि- ‘गरिमा-हिम्मत के नजरिए से देखा जाए तो उनकी मौजूदगी आज की मॉर्डन दुनिया में नई है…वह एक व्यक्ति के अंदर के प्रेम का उदाहरण हैं.’
भावुक Sean आगे कहते हैं- ‘ये एक बेहद खास पल है उनके लिए. उन्होंने जिस तरह पूरे देश को एकत्रित करके रखा है, मुझे लगता है कि मिस्टर पुतिन ने ही उनके लिए ये रास्ता बनाया है. मैं उनके अंतहीन से प्रभावित हूं. लेकिन, उनके और यूक्रेन के लोगों के लिए डरता भी हूं.’ इससे पहले उन्होंने एक ट्वीट के जरिए बताया था कि कैसे लोग अपना सब कुछ छोड़कर देश से बाहर जा रहे हैं.

Sean Penn ने बयां किए यूक्रेन के हालात. (फोटो साभारः ट्विटर@SeanPenn)
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘मैं और मेरे दो साथी हमारी कार को सड़क के किनारे छोड़ कर मीलों पैदल चलकर पोलिश सीमा तक पहुंचे. इस तस्वीर में लगभग सभी कारें केवल महिलाओं और बच्चों को ले जाती हैं, अधिकांश बिना किसी सामान के संकेत के, और एक कार उनके मूल्य का एकमात्र अधिकार है.’
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Hollywood, Russia ukraine war