बीते हफ्ते एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 49,321.79 करोड़ रुपये घटकर 7,57,610.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 35,396.59 करोड़ रुपये घटकर 4,74,593.94 करोड़ रुपये पर आ गया। इसके अलावा एचडीएफसी का एम-कैप 33,023.19 करोड़ रुपये घटकर 4,02,210.71 करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का बाजार मूल्यांकन 29,343.26 करोड़ रुपये घटकर 4,78,070.84 करोड़ रुपये पर आ गया। बीते हफ्ते बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बाजार पूंजीकरण में भी गिरावट आई।
इन कंपनियों को हुआ फायदा
इसके विपरीत, बीते हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), इंफोसिस (Infosys) और टीसीएस (TCS) के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई है। बीते हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 28,006.22 करोड़ रुपये बढ़कर 15,73,050.36 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। वहीं, इंफोसिस का पूंजीकरण 12,470.59 करोड़ रुपये बढ़कर 7,24,913.68 करोड़ रुपये और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मूल्यांकन 2,034.48 करोड़ रुपये बढ़कर 13,03,989.59 करोड़ रुपये हो गया।
Skoda Slavia Review: 1000 cc पेट्रोल इंजन के साथ कितनी दमदार ?
बीते हफ्ते गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार
बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार गिरवट के साथ बंद हुए थे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार को 1.40 फीसदी या 768.87 अंक की गिरावट के साथ 54,333.81 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) 1.53 फीसदी या 252.70 अंक की गिरावट के साथ 16,245.35 पर बंद हुआ था।