Share Market Updates, Know the Mcap of HDFC Bank, HUL, ICICI Bank, Bajaj Finance, Bharti Airtel, SBI, RIL, Infosys and TCS: सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में सात के बाजार पूंजीकरण में बीते हफ्ते आई गिरावट

नई दिल्ली: शेयर बाजार (Share Market) में बीते हफ्ते चौतरफा बिकवाली के चलते टॉप-10 कंपनियों में से सात का बाजार पूंजीकरण 2.11 लाख करोड़ रुपये घट गया। इस दौरान एचडीएफसी (HDFC), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) सबसे अधिक प्रभावित हुए। रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव (Russia Ukraine War), तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के बीच बीते हफ्ते सेंसेक्स (Sensex) 1,524.71 अंक या 2.72 प्रतिशत टूट गया गया। बीते हफ्ते टॉप-10 कंपनियों में से सात का एम-कैप (m-Cap) संयुक्त रूप से 2,11,155.03 करोड़ रुपये गिर गया।

एचडीएफसी बैंक को 49,322 करोड़ का नुकसान
बीते हफ्ते एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 49,321.79 करोड़ रुपये घटकर 7,57,610.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 35,396.59 करोड़ रुपये घटकर 4,74,593.94 करोड़ रुपये पर आ गया। इसके अलावा एचडीएफसी का एम-कैप 33,023.19 करोड़ रुपये घटकर 4,02,210.71 करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का बाजार मूल्यांकन 29,343.26 करोड़ रुपये घटकर 4,78,070.84 करोड़ रुपये पर आ गया। बीते हफ्ते बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बाजार पूंजीकरण में भी गिरावट आई।
Today’s Buzzing Stocks: आज चर्चा में बने रहे ये स्टॉक्स, सोमवार को इन शेयरों पर रखें नजर और कमाएं मुनाफा
इन कंपनियों को हुआ फायदा
इसके विपरीत, बीते हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), इंफोसिस (Infosys) और टीसीएस (TCS) के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई है। बीते हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 28,006.22 करोड़ रुपये बढ़कर 15,73,050.36 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। वहीं, इंफोसिस का पूंजीकरण 12,470.59 करोड़ रुपये बढ़कर 7,24,913.68 करोड़ रुपये और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मूल्यांकन 2,034.48 करोड़ रुपये बढ़कर 13,03,989.59 करोड़ रुपये हो गया।

Skoda Slavia Review: 1000 cc पेट्रोल इंजन के साथ कितनी दमदार ?

बीते हफ्ते गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार
बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार गिरवट के साथ बंद हुए थे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार को 1.40 फीसदी या 768.87 अंक की गिरावट के साथ 54,333.81 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) 1.53 फीसदी या 252.70 अंक की गिरावट के साथ 16,245.35 पर बंद हुआ था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *