share market latest update: पिछले 1 साल में इन 3 मल्टीबेगर स्टॉक्स ने दिया है 248 फीसदी तक का रिटर्न : 3 Multibagger Monopoly Stocks That Have Given Returns Upto To 248 Percent In 1-Year

मुंबई: इन दिनों शेयर बाजार में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में बहुत से लोग इसे निवेश (Investment Ideas) का अच्छा मौका भी मान रहे हैं। शेयर बाजार में अगर आप सही शेयर (High Return Giving Stocks) पर पैसा लगाते हैं तो उससे आपको कई गुना तक मुनाफा मिल सकता है। आज हम आपको 3 ऐसे ही शेयर्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने महज 1 साल में ही लगभग 248 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। ये ऐसे शेयर हैं, जिनकी बाजार में मोनोपोली (Multibagger Monopoly Stocks) है।आइए जानते हैं इनके बारे में और देखते हैं कि लोगों को इन शेयर्स ने कितना रिटर्न दिया।

सीडीएसएल

डिपॉजिटरी फर्म सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेस लिमिटेड ने 5 करोड़ डीमैट अकाउंट का आंकड़ा छू लिया है। इनमें वो खाते नहीं हैं, जो बंद हो चुके हैं। यह कंपनी 1999 में बनी थी और सुरक्षित डिपॉजिटरी सेवाएं देती है। यह कंपनी बॉन्ड, इक्विटी आदि सिक्योरिटीज को रखने की सेवा देती है। कंपनी के शेयर का 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर 565.50 रुपये है और उच्चतम स्तर 1734.40 रुपये है। हालांकि, अभी कंपनी का शेयर 1355.35 रुपये पर कारोबार कर रहा है। मौजूदा कीमत के हिसाब से कंपनी ने पिछले 1 साल में 119 फीसदी का रिटर्न दिया है।

बीएसई

यह देश का सबसे पुराना एक्सचेंज है, जो इक्विटी, डेट, डेरिवेटिव्स, म्यूचुअल फंड आदि में ट्रेडिंग की सुविधा देता है। कंपनी ने पिछले 3 सालों में 5.23 फीसदी का शानदार रिटर्न ऑन असेट दिया है। दिसंबर में खत्म तिमाही में कंपनी का मुनाफा 41.38 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पहले 62.81 करोड़ रुपये था। कंपनी के शेयर का 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर 535.50 रुपये है और उच्चतम स्तर 2373.70 रुपये है। अभी कंपनी का शेयर करीब 2085 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मौजूदा कीमत के हिसाब से कंपनी ने पिछले 1 साल में 248 फीसदी का रिटर्न दिया है।

आईईएक्स

यह मिडकैप कंपनी देश की अकेला पावर एक्सचेंज है। अभी देश में बिजली की मांग तेजी से बढ़ रही है। कंपनी का नेट प्रॉफिट भी तेजी से बढ़ रहा है और दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में कंपनी का मुनाफा 79.91 करोड़ रुपये रहा है। अभी इस शेयर की कीमत 211.10 रुपये है। इस शेयर का 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर 98.02 रुपये है, जबकि उच्चतम स्तर 318.67 रुपये है। मौजूदा कीमत के हिसाब से कंपनी ने पिछले 1 साल में 104 फीसदी का रिटर्न दिया है।

यह वीडियो भी देखें

अब IPO के लिए वॉट्सऐप से भी अप्लाई, वीडियो में जानें प्रॉसेस

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *