Maharashtra 535 New Cases Of Coronavirus And 10 Deaths 61 Cases In Gujarat 454 Cases Of Omicron From Nagpur

Gujarat-Maharashtra covid cases: महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 535 नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,68,451 हो गई. वहीं, गुजरात में कोविड-19 के 61 मामले आए और संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 10 लोगों की मौत हुई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 1,43,737 हो गई. कम से कम 963 मरीज संक्रमण से ठीक हुए जिससे ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 77,16,674 हो गई. पिछले 24 घंटे के दौरान 76,375 सैम्पल की कोरोना जांच हुई और अब तक 7,82,14,557 सैम्पल की जांच हुई है.

रिकवरी रेट और डेथ रेट क्या है
नागपुर से कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट के 454 मामले आए. राज्य में ओमीक्रोन के अब तक 5,665 मामले आए हैं जिनमें 4,733 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में स्वस्थ्य होने की दर 98.07 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है. महाराष्ट्र में वर्तमान में 4,038 मरीजों का इलाज चल रहा है.

Viral Video: कई राज्यों में नंदी के दूध पीने का दावा, मूर्ति के आगे चम्मच लिए खड़े रहे लोग, शिव मंदिरों में लगी भीड़

गुजरात में कितने मामले
वहीं, गुजरात में संक्रमण के 61 मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,23,191 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से किसी की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 10,934 बनी हुई है. पिछले 24 घंटे में 186 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 12,11,273 हो गई है. राज्य में वर्तमान में 984 मरीजों का इलाज हो रहा है.

गुजरात में कितने लोगों को वैक्सीन लगी
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 96,289 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई जिससे गुजरात में वैक्सीन ले चुके लोगों की संख्या बढ़कर 10.33 करोड़ हो गई है. एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पास के दादरा एवं नगर हवेली, दमन एवं दीव में संक्रमितों की संख्या क्रमश: 11,410 और 11,404 बनी हुई है. केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण से अब तक चार लोगों की मृत्यु हुई है और वर्तमान में दो मरीजों का इलाज चल रहा है.

Assembly Election 2022 : अमित शाह का यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी की सरकार बनाने का दावा, पंजाब में पार्टी के प्रदर्शन पर कही यह बात

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *