khaskhabar.com : शनिवार, 05 मार्च 2022 5:44 PM
चेन्नई। निर्देशक दिनेश लक्ष्मणन की नई खोजी अपराध थ्रिलर में अभिनेता ऐश्वर्या राजेश और अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं। इसका शीर्षक ‘थेयावर कुलैगल नाडुंगा’ रखा गया है।
फिल्म की यूनिट के करीबी सूत्र का पहला लुक शुक्रवार को जारी किया गया। इस कथानक की मूल अवधारणा ऑटिस्टिक बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है।
क्राइम इन्वेस्टिगेशन थ्रिलर से उम्मीदें तब से बढ़ रही हैं जब से पहली बार खबर आई थी कि फिल्म में अभिनेता अर्जुन और ऐश्वर्या राजेश एक साथ काम करेंगे।
फिल्म के फस्र्ट लुक पोस्टर में ऐश्वर्या राजेश अपने चेहरे पर डरी हुई नजर के साथ एक पवित्र पुस्तक पकड़े हुए हैं और अर्जुन उनके पीछे खड़े हैं और एक छाता पकड़े हुए हैं। पोस्टर ने प्रशंसकों और फिल्म प्रेमियों दोनों का ध्यान आकर्षित किया है।
जीएस आर्ट्स के जी. अरुल कुमार द्वारा निर्मित, फिल्म में रामकुमार शिवाजी, जीके रेड्डी, प्रवीण राजा, प्रैंकस्टर राहुल और अभिराम वेंकटचलम भी शामिल होंगे।
सरवनन अभिमन्यु फिल्म के सिनेमेटोग्राफर है, जिसका संगीत भरत असीवगन ने दिया है और संपादन लॉरेंस किशोर ने किया है। (आईएएनएस)
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Dinesh Lakshmanan investigative crime thriller titled Theeyavar Kulaigal Nadunga