​BPSC AE Civil Admit Card Released, Click Here To Download

जिन अभ्यर्थियों ने बिहार में असिस्टेंट इंजीनियर सिविल रिटेन एग्जाम के लिए आवेदन किया था, उनके लिए अच्छी खबर है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक अभियंता सिविल लिखित (ऑब्जेक्टिव) प्रतियोगी परीक्षा 2019 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा (Exam) के लिए आवेदन किया था, वह बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) www.bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड (Download) कर सकते हैं.
 

बीपीएससी एई सिविल परीक्षा के टाइमिंग

आपको बता दें कि इस परीक्षा के प्रवेश पत्रों का अभ्यर्थियों का बेसब्री से इंतजार था. बिहार लोक सेवा आयोग एई सिविल परीक्षा (BPSC AE Civil Exam) 12 और 13 फरवरी को तीन पालियों में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक, 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. दोपहर 2 बजे से दोपहर 3 बजे तक पटना, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर चार जिला मुख्यालय हैं जहां ये परीक्षा आयोजित की जाएगी.

इतने पदों को जाएगा भरा

इस भर्ती अभियान के द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग अलग-अलग कई सरकारी विभागों में कुल 147 एई पदों को भरेगा. बीपीएससी ने मार्च 2019 में आवेदन प्रक्रिया आयोजित की थी.

बीपीएससी एई सिविल प्रवेश पत्र इस प्रकार करें डाउनलोड

  • चरण 1: अभ्यर्थी सबसे पहले बिहार लोक सेवा आयोग  की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in या bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
  • चरण 2: अब अभ्यर्थी अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें.
  • चरण 3: इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  • चरण 4: अब बिहार लोक सेवा आयोग  एई सिविल प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • चरण 5: अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

​क्या आप ने पढ़ी नीट पीजी से जुड़ी ये अहम खबर, अगर नहीं तो तुरंत देखें

​यहां निकली है एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती, कौन कर सकता है आवेदन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *