Box Office: The Batman takes a bumper opening, Gangubai Kathiawadi stays strong, Jhund starts low | बॉक्स ऑफिस- ‘द बैटमैन’ ने भारत में ली बंपर शुरुआत, ‘झुंड’ रही धीमी, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का धमाका जारी

दुनियाभर में तहलका

दुनियाभर
में
तहलका

रॉबर्ट
पैटिनसन
स्टारर

बैटमैन
अंतरराष्ट्रीय
बॉक्स
ऑफिस
पर
5.3
मिलियन
डॉलर
का
कलेक्शन
कर
चुकी
है।
रिपोर्ट
में
कहा
गया
है
कि
इसने
2
मार्च
को
रिलीज
होने
के
बाद
दक्षिण
कोरिया
में
$1.7M
और
फ्रांस
में
$2.1M,
स्वीडन
में
$414K,
इंडोनेशिया
में
$362K
और
बेल्जियम
में
$193K
कमाए
हैं।

भारत में कमाई

भारत
में
कमाई

वहीं,
भारत
में
फिल्म
के
क्रेज
को
देखते
हुए
उम्मीद
जताई
जा
रही
है
कि
अपने
पहले
वीकेंड
में
फिल्म
25
करोड़
तक
का
आंकड़ा
पार
कर
जाएगी।
जो
कि
शानदार
शुरुआत
होगी।

झुंड की ओपनिंग

झुंड
की
ओपनिंग

रिपोर्ट्स
के
अनुसार,
नागराज
मंजुले
के
निर्देशन
में
बनी
झुंड
ने
1.20-
1.50
करोड़
की
बॉक्स
ऑफिस
ओपनिंग
ली
है।
अमिताभ
बच्चन
स्टारर
इस
फिल्म
को
समीक्षकों
और
दर्शकों
से
पॉजिटिव
प्रतिक्रिया
मिली
है,
लिहाजा
वीकेंड
पर
नंबर्स
बढ़ने
की
उम्मीद
है।

गंगूबाई काठियावाड़ी का आठवां दिन

गंगूबाई
काठियावाड़ी
का
आठवां
दिन

वहीं,
संजय
लीला
भंसाली
के
निर्देशन
में
बनी
आलिया
भट्ट
स्टारर
ये
फिल्म
अपने
आठवें
दिन
भी
दमदार
टिकी
हुई
है।
अपने
दूसरे
शुक्रवार
को
फिल्म
ने
4.50
करोड़
तक
का
कलेक्शन
किया
है।
और
इसी
के
साथ
फिल्म
का
अब
तक
कुल
कलेक्शन
73
करोड़
तक
पहुंच
चुका
है।

नई फिल्मों से टक्कर

नई
फिल्मों
से
टक्कर

हालांकि
गंगूबाई
काठियावाड़ी
को
अब
बॉक्स
ऑफिस
पर
हॉलीवुड
फिल्म
‘द
बैटमैन’
से
अच्छी
टक्कर
मिलने
वाली
है।
खासकर
दिल्ली-
एनसीआर
और
मुंबई
में
दोनों
के
फिल्मों
के
बीच
बराबर
टक्कर
रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *