भागलपुर. भागलपुर के ततारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक में तीन मार्च की रात करीब 11.30 बजे हुए भीषण धमाके (Bhagalpur Blast Case) में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. ब्लास्ट में जख्मी आयशा की मौत एक निजी क्लिनिक में हो गई. आयशा को पहले जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर (JNMCH Bhagalpur) में भर्ती कराया गया था. उसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया.
घटना के बाद बाइपास में फेंके गये मलबे से एक और शव का आधा भाग बरामद होने के कारण मौत का आंकड़ा 15 पहुंच गया है, हालांकि इसकी जांच चल रही है. अन्य घायलों का भागलपुर में इलाज चल रहा है. भागलपुर में हुए इस धमाके में चार मकान ढह गए थे. इसके साथ अन्य कई मकानों को काफी नुकसान पहुंचा था पुलिस ने घटनास्थल को उसी समय सील कर दिया था.
घटनास्थल पर भवन निर्माण विभाग और नगर निगम की टीम भी पहुंची वहां पर टीम ने क्षतिग्रस्त मकानों के मालिक से बात की और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हिस्से को तोड़कर हटाने की अनुमति मांगी उसके बाद मकान से सामान हटाये गये. एक तरफ जहां भागलपुर प्रशासन अब आगे की कार्रवाई करने में जुट गया है वही दूसरी तरफ इस धमाके में अपने परिजनों से लेकर सब कुछ गवां चुके लोगों का हाल काफी बुरा है.
पीड़ित पुतुल देवी कहती है कि तिनका-तिनका जोड़ इन्होंने अपने सपने का एक छोटा सा आशियाना बनाया था मगर वो चकनाचूर हो गया और सब कुछ बर्बाद-तबाह हो गया. किया किसी और ने और भरना हम लोगों को पड़ा. इधर इस घटना के शिकार हुए लोगों के आंसू पोछने के लिये स्थानीय विधायक अजित शर्मा मौके पर आये. विधायक ने लोगों की बातों को गंभीरता पूर्वक सुना और इस पूरी घटनाक्रम के लिये स्थानीय प्रशासन को जिम्मेवार ठहराते हुए पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने के साथ-साथ दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग सरकार से की है.
आपके शहर से (भागलपुर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Bhagalpur news