Anand Mahindra ने इस Jeep की कीमत बताई 12,421 रुपये! यूजर्स ने कहा- अभी बुक कर दो, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली. देश के दिग्गज कारोबारी आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर काफी सक्रिय रहते हैं. वह लोगों से जुड़ने के लिए तरह-तरह की पोस्ट भी शेयर करते हैं. अपने मजेदार पोस्ट की वजह वे हमेशा चर्चा में रहते हैं. अब हाल ही में उन्होंने एक Mahindra की Jeep का कीमत घटाने वाला पोस्टर शेयर किया है. जिसमें जीप की नई कीमत 12,421 रुपये बताई गई है. इसके बाद यूजर्स ने भी उनके इस ट्विटर पर मजेदार कमेंट करना शुरू कर दिया.

दरअसल, आनंद महिंद्रा ने साल 1960 का एक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में लिखा है- Mahindra & Mahindra अपनी willys model cj3b jeep पर 200 रुपये कम कर रहा है. अब इस जीप की नई कीमत 12,421 रुपये हो गई है. इसे शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा,  “एक अच्छे दोस्त, जिनका परिवार लंबे समय से हमारे वाहनों का डिस्ट्रीब्यूशन कर रहा है, ने अपने Archives से यह (विज्ञापन) निकाला है. वो अच्छे पुराने दिन…जब कीमतें सही दिशा में आगे बढ़ा करती थी.!”

बस फिर क्या था आनंद महिंद्रा के इस पर ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स ने मजेदार ट्विट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा- सर प्लीज मेरे लिए इस कीमत पर ये दो व्हीकल बुक कर लीजिए. प्लीज लौटा दीजिए मेरे बीते हुए प्राइस वाले दिन.

एक अन्य यूजर ने लिखा- पहले  12,421 रुपये में जीप आ जाती थी, अब इतने रुपये में सिर्फ फर्श मैट, मडफ्लैप्स, परफ्यूम की बोतल, मूर्ति, डस्ट कवर और कार करा टैंक फुल होता है.  महिंद्रा ने यूजर को रिप्लाई करते हुए Amazon पर बिकने वाले Mahindra Thar के मॉडल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. महिंद्रा ने यूजर से कहा कि वह इस कीमत में Mahindra Thar के 10 डाय-कास्ट टॉय खरीद सकते हैं.

Tags: Anand mahindra, Auto News, Autofocus, Mahindra and mahindra

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *