Amazon App Quiz March 5: अमेजन पर मिल रहा है ₹20 हजार जीतने का मौका, बस देना होगा 5 आसान सवालों का जवाब

Amazon App Quiz March 5, 2022. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) आपको आज इनाम जीतने का मौका दे रहा है. बता दें कि अमेजन ऐप पर हर रोज क्विज का आयोजन किया जाता है. इसके सभी सवालों के सही जवाब देकर आप अमेजन पे बैलेंस (Amazon Pay Balance) में इनाम जीत सकते हैं. आज यानी 5 मार्च को सभी पांच सवाल के सही जवाब देने पर आप लकी विनर हो सकते हैं. विनर बनने पर आपको 20 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. ये प्राइज आपके अमेजन पे बैलेंस में दिया जाएगा. इसमें एलिजिबल होने के लिए आपको 5 सवालों के जवाब देने होंगे.

सामान्य ज्ञान पर आधारित होती है क्विज
क्विज में सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स के पांच सवाल होते हैं. इस तरह के ढेर सारे इनाम जीतने के लिए आपको क्विज में पूछे गए सभी सवालों के सही जवाब देना होते हैं. क्विज के दौरान पूछे गए हर सवाल में चार ऑप्शन दिए जाते हैं. विनर का फैसला लकी ड्रॉ के जरिए किया जाता है. हम यहां आज के क्विज के पांच सवालों और साथ ही उनके जवाब भी आपको बता रहे हैं. इसलिए जाइए खेलिए और अमेजन पे बैलेंस के रूप में 20 हजार रुपये जीतिए.

ये भी पढ़ें- Cryptocurrency Prices Today : बिटकॉइन, ईथर सहित कई करेंसी में बड़ी गिरावट, जानिए क्रिप्टो मार्केट का हाल

1. सवाल- Which institution has launched “Saa₹thi” – a mobile app on investor education?
जवाब- SEBI

2. सवाल- In January 2021, which Asian country launched its first-ever National Security Policy?
जवाब- Pakistan

3. सवाल- In which state did Prime Minister Narendra Modi inaugurate the Saryu Canal National Project?
जवाब- Uttar Pradesh

4. सवाल- Name this animal that exhibits a rare characteristic among mammals?
जवाब- Echidna

5. सवाल- In the NBA each quarter of this game is of how many minutes?
जवाब- 12 minutes

Tags: Amazon, Amazon pay, Quiz

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *