2,135 Indian nationals were evacuated on Sunday, total 16 thousand reached India , Delhi News in Hindi

1 of 1

2,135 Indian nationals were evacuated on Sunday, total 16 thousand reached India - Delhi News in Hindi




नई दिल्ली। ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत रविवार को 2,135 भारतीय नागरिक यूक्रेन के पड़ोसी देशों से 11 विशेष नागरिक उड़ानों के जरिए स्वदेश लौटे। रविवार को विशेष नागरिक उड़ानों में नौ नई दिल्ली में और दो मुंबई में उतरीं।

बुडापेस्ट से छह उड़ानें, बुखारेस्ट से दो, रेजजो से दो और कोसिसे से एक उड़ानें थीं।

रविवार की निकासी के साथ, 22 फरवरी को विशेष उड़ानें शुरू होने के बाद से लगभग 16,000 भारतीयों को निकाला गया है।

केंद्रीय मंत्रालय नागरिक उड्डयन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को एक बयान में कहा, “66 विशेष नागरिक उड़ानों द्वारा एयरलिफ्ट किए गए भारतीयों की संख्या 13,852 हो गई है। अब तक, आईएएफ ने ऑपरेशन गंगा के हिस्से के रूप में इन देशों में 26 टन राहत भार लेते हुए 2,056 यात्रियों को वापस लाने के लिए 10 उड़ानें भरी हैं।”

सोमवार को बुडापेस्ट (5), सुसेवा (2) और बुखारेस्ट (1) से आठ विशेष उड़ानें संचालित होने की उम्मीद है, जिससे 1,500 से अधिक भारतीयों को घर वापस लाया जा सकेगा।

–आईएएनएस

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-2,135 Indian nationals were evacuated on Sunday, total 16 thousand reached India

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *