<p>सभी लड़कियों को अपने आउटफिट के साथ कुछ नया हेयर स्टाइल हर दिन ट्राई करने का शौक होता है. ऐसे में कई हेयर स्टाइल ऐसे भी होते हैं, जिनको बनाने में काफी देर लगती है. लेकिन कुछ ऐसे भी हेयर स्टाइल्स होते हैं जिनको आप आसानी से बना सकते हैं. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं. कुछ ऐसे हेयर स्टाइल हैं, जिनको आप मिनटों में बना सकती हैं और तैयार हो सकती हैं. आप हेयरपिन की मदद से कई हेयर स्टाइल बना सकती है जो कैजुअल के साथ साथ ऑफिस लुक देने के साथ-साथ आसानी से बन भी जाएंगे.</p>
<p><strong>ओपन वेव्स क्रिस्क्रॉस हेयरस्टाइल-</strong>आप इस हेयर स्टाइल का डेली यूज़ से लेकर पार्टी लुक तक इस्तेमाल कर सकती हैं. यह स्टाइल बनाने में बहुत ही आसान है और इसको बनाने के लिए पहले बालों को कॉम्ब करके मिडिल पार्टिंग कर लें. अब हेयर स्ट्रेटनर की मदद से बालों को वेवी लुक दें. इसके बाद हेयरपिन क्रिस क्रॉस करते हुए दोनों साइड में लगाएं .</p>
<p><strong>ओने साइड हेयर पिन हेयर स्टाइल-</strong>अगर आप एक सिंपल हेयर स्टाइल बनाना चाहती हैं तो ऐसे में अपने बाल खुले रखकर एक साइड पर हेयरपिन लगाएं. इससे आपके बालों को वॉल्यूम भी मिलेगा और यह हेयरस्टाइल बालों को लाइट या फिर सिंपल लुक भी देगी .</p>
<p><strong>पिन क्रॉउन हेयर स्टाइल-</strong>पिन क्रॉउन हेयर स्टाइल आपको दे सकता है बेहतरीन लुक. इसके लिए आपको काफी पिंस की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए आप पहले बालों में कॉम्ब कर लें और मिडिल पार्टिंग करें. अब पिंस की मदद से स्क्वायर या फिर ट्रायंगल बना सकती हैं. इस तरह से आप एक स्टनिंग लुक अपने बालों में क्रिएट कर सकती हैं.</p>
<p><strong>मिक्स एंड मैच हेयर क्लिप बैंग्स हेयर स्टाइल -</strong>अगर आप क्यूट या फिर यंग लुक में दिखना चाहती हैं तो ऐसे में बैंक स्टाइल्स में पिन लुक कैरी कर सकती हैं. इसके लिए सबसे पहले अपने बालों को कम कर ले और अपने बैंक हेयर स्टाइल नहीं करवाया है तो आप इसे क्रिएट भी कर सकती हैं. इसके बाद अपने लोग को स्टाइलिश बनाने के लिए मिक्स एंड मैच हेयर क्लिप्स को बालों में लगाएं और आप तैयार हैं एक क्यूट लुक के साथ.</p>
<p>ये भी पढ़ें-<a title="रोजाना नाशपाती का करें सेवन, बढ़ता वजन होगा कम" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/health-tips-eat-pears-daily-to-lose-weight-weight-lose-tips-benefits-of-consuming-pears-2075525" target="">रोजाना नाशपाती का करें सेवन, बढ़ता वजन होगा कम</a></p>
<p><a title="आप भी जा रही हैं अपनी शादी का लहंगा खरीदने, इन बातों का ज़रूर रखें ध्यान" href="https://www.abplive.com/lifestyle/fashiontips-keep-these-things-in-mind-while-buying-a-wedding-lehenga-shoping-tips-2075552" target="">आप भी जा रही हैं अपनी शादी का लहंगा खरीदने, इन बातों का ज़रूर रखें ध्यान</a></p>
<p> </p>