सलमान एग्जाम में पास होने के लिए सोहैल-अरबाज संग मिलकर ये काम करते थे! पिता सलीम ने खोला राज

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) पिछले तीन दशक से फैन्स के दिलों पर राज कर रहे हैं. बी-टाउन में सलमान की अपनी एक अलग इमेज है. लोग उन्हें प्यार से भाईजान बुलाते हैं. उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. इतना ही नहीं अभिनेता इंडस्ट्री के बिजी एक्टर्स में से एक हैं जिनके पास आने वाले दिनों कई प्रोजेक्ट्स हैं. इसी बीच सलमान का एक थ्रोबैक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उनके पिता सलीम खान (Salim Khan) उनकी नटखट शैतानियों की पोल खोलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो उन दिनों का जब सलमान अपने पिता सलीम खान (Salim Khan) और भाई सोहैल खान (Sohail Khan), अरबाज (Arbaaz Khan) के साथ कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show Season 2) को शो में पहुंचे थे. उस दौरान सलीम ने इन तीनों सितारों के स्कूल लाइफ के बारें में बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया था. उन्होंने शो में कहा था कि सलमान, अरबाज़ और सोहैल बचपन में लीक पेपर लाकर देने वाले व्यक्ति की जमकर खातिरदारी करते थे. खास कर सलमान घर में उस व्यक्ति की एंट्री होते ही उसके आगे-पीछे मंडराने लगते थे. आगे सलीम ने कई और मजेदार खुलासा करते हैं, जिसे सुनकर सलमान सहित सभी सितारे हंसकर लोटपोट होते देखे जा सकते हैं. इस वीडियो में को देखकर आप भी हंस पड़ेंगे.

यहां देखें वीडियो 

बता दें कि सलमान खान ने अपनी पढ़ाई St. Stanislaus High School से पूरी की थी, जो कि बांद्रा में है. बता दें कि इस स्कूल में ही उनके दोनो भाई अरबाज और सोहेल भी पढ़ाई करते थे. उन्होंने स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में एडमिशन लिया था. हालांकि उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी.

सलमान के बारें में एक बात जानकर आपको हैरानी होगी कि बचपन में सलमान हीरो नहीं अपने पिता सलीम की तरह राइटर बनना चाहते थे. सल्‍लू मियां बचपन से स्‍विमिंग करने में माहिर है और स्‍कूल टाइम में चैंपियन भी रह चुके हैं. आपको याद दिला दें कि सलमान खान ने अपना फिल्मी करियर साल 1988 से शुरू किया था और उनकी पहली फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ थी. उसके बाद लगातार वो आगे बढ़ते रहे. आने वाले दिनों में सलमान ‘कभी ईद कभी दिवाली’, ‘टाइगर 3’ दिखाई देंगे.

Tags: Arbaaz khan, Salim Khan, Salman khan

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *